More
    HomeमनोरंजनIMDb रेटिंग 9.7, इतिहास की सच्चाई उजागर करती शानदार फिल्म

    IMDb रेटिंग 9.7, इतिहास की सच्चाई उजागर करती शानदार फिल्म

    एक टीचर की सच्ची कहानी पर बनी फिल्म ‘हिज स्टोरी ऑफ इतिहास’ की  IMDb रेटिंग 9.7 

    मिशन सच नेटवर्क से जुडने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे  व्हाट्सप्प से जुड़े https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c

    नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भारतीय दर्शकों को अब अपनी पसंद के हिसाब से फिल्में और वेब सीरीज़ देखने की पूरी आज़ादी दे दी है। पहले जहां दर्शक सिनेमाघरों तक ही सीमित थे, वहीं अब मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी के ज़रिए देश-दुनिया की तमाम बेहतरीन कहानियां उनके पास पहुंच रही हैं। इसी कड़ी में एक ऐसी हिंदी फिल्म रिलीज़ हुई है, जिसने रिलीज़ के बाद से ही सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरी है।

    हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘हिज स्टोरी ऑफ इतिहास’ की, जो सच्ची घटना पर आधारित एक बेहतरीन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। खास बात ये है कि फिल्म को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म IMDb पर 9.7 की शानदार रेटिंग मिली है, जो किसी भी हिंदी फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।

    फिल्म की कहानी क्या है?

    यह फिल्म भारतीय शिक्षा प्रणाली और इतिहास के पाठ्यक्रम में वर्षों से चली आ रही गड़बड़ियों को उजागर करती है। कहानी चंडीगढ़ के रहने वाले एक स्कूल टीचर नामित भारद्वाज की है, जिसे एक दिन अपनी बेटी की इतिहास की किताब पढ़ते समय उसमें मौजूद तथ्यों में गंभीर गड़बड़ियां नजर आती हैं।

    वह देखता है कि कई ऐतिहासिक घटनाओं को या तो तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है या फिर कई ऐसी बातें किताबों से जानबूझकर हटा दी गई हैं, जो भारतीय सभ्यता और संस्कृति के लिए बेहद महत्वपूर्ण थीं।

    यही बात टीचर नामित भारद्वाज को झकझोर देती है और वह आरटीआई (RTI) के ज़रिए इन बातों की सच्चाई पता लगाने में जुट जाता है। इसके बाद वह जो जानकारियां हासिल करता है, वो न सिर्फ उसके, बल्कि हर भारतीय के लिए चौंकाने वाली होती हैं।

    किस किताब पर आधारित है फिल्म?

    इस फिल्म की कहानी चर्चित लेखक नीरज अत्री की बेस्टसेलर किताब ‘ब्रेनवॉश रिपब्लिक’ पर आधारित है। किताब में बताया गया है कि कैसे भारतीय शिक्षा व्यवस्था में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है और किस तरह छात्रों को एक पक्षीय जानकारी देकर गुमराह किया जा रहा है।

    फिल्म इसी किताब के ज़रिए उठाए गए मुद्दों को बेहद दमदार तरीके से पर्दे पर पेश करती है।

    कौन-कौन हैं फिल्म में?

    फिल्म में बेहतरीन कलाकारों की टोली है। मुख्य भूमिका में सुबोध भावे हैं, जिन्होंने नामित भारद्वाज के किरदार को पूरी ईमानदारी के साथ जिया है। उनके अभिनय की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। इसके अलावा योगेंद्र टिक्कू और अंकुल विकल ने भी अपने-अपने किरदारों में जान डाल दी है।

    तीनों कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस ने फिल्म को और भी प्रभावशाली बना दिया है।

    कहां देख सकते हैं ये फिल्म?

    हिज स्टोरी ऑफ इतिहास‘ फिल्म को इस साल मई 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था। दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब इसके ओटीटी राइट्स जियो हॉटस्टार ने खरीद लिए हैं।

    जल्द ही यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में भी स्ट्रीम की जाएगी, ताकि देशभर की अधिक से अधिक ऑडियंस तक ये कहानी पहुंच सके।

    फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करती है, बल्कि दर्शकों को सोचने पर मजबूर भी करती है कि जो इतिहास हमें बचपन से पढ़ाया गया है, क्या वो पूरी तरह सही है?

    क्यों देखें ये फिल्म?

    अगर आप भारतीय इतिहास, शिक्षा व्यवस्था और हकीकत को जानने में रुचि रखते हैं तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए। इसमें सच्चाई को सामने लाने की एक ईमानदार कोशिश की गई है।

    IMDb की 9.7 रेटिंग और दर्शकों का पॉजिटिव फीडबैक इस बात का प्रमाण है कि ‘हिज स्टोरी ऑफ इतिहास’ उन फिल्मों में शामिल हो चुकी है, जो लंबे वक्त तक चर्चा में रहेगी।

    मिशन सच नेटवर्क से जुडने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे  व्हाट्सप्प से जुड़े https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here