More
    Homeराजस्थानअलवरगैस सिलेंडर लीक होने से मुबारिकपुर के एक घर में आग लगी,...

    गैस सिलेंडर लीक होने से मुबारिकपुर के एक घर में आग लगी, अफरा तफरी मची

    अलवर। रामगढ़ विधानसभा के मुबारिकपुर कस्बे में मुरारी लाल मास्टर जी  के घर में प्रातः काल लगभग 10:00 बजे रसोई में रखे हुए गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गई । आग लगने से पूरे घर में आग फैल गई बड़ी मुश्किल से वृद्ध दपंती  को अंदर से बाहर निकाल कर पड़ोसियों ने बचाया ।  सारे घर के रसोई का सारा सामान जलकर खाक हो गया ।  बिजली वगैरा सब माइक्रोवेव ओवन किचन में जो भी समान होता है वह सारा जल गया । आग बरामदे तक फैल गई।  गांव वालों ने आग बुझाने का प्रयास किया पर सिलेंडर में आग लग रही थी इसलिए उसकी आग नहीं बुझा पाए तो नजदीक ही पंजाब नेशनल बैंक से फायर एक्सटिंग्विजर लाकर के आग पर काबू पाया ।  सिलेंडर को बाहर निकाला और लगभग डेढ़ घंटे बाद आग पर गांव वालों द्वारा आग पर काबू पाया गया इस पूरे अग्निकांड में लगभग लगभग डेढ़ से दो लाख  का नुकसान हुआ है।

    Alwar fire
    fire in cooking gas cylinder

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here