More
    HomeखेलPat Cummins ने कर दिया यह कमाल

    Pat Cummins ने कर दिया यह कमाल

    नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान एक नया इतिहास बना दिया। कमिंस ने इसके साथ ही 63 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने।

    बारबाडोस में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रोस्टन चेज का विकेट लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया।

    कमिंस ने तोड़ा 63 साल पुराना रिकॉर्ड
    दरअसल, वह पहले ऐसे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने जिन्होंने टेस्ट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है। उन्होंने 63 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड रिची बेनॉड के नाम दर्ज था। अब पैट कमिंस उनसे आगे निकल गए हैं।

    ऑस्ट्रेलिया टेस्ट कप्तान के रूप में सर्वाधिक विकेट:-

    • पैट कमिंस: 139 विकेट
    • रिची बेनॉड: 138 विकेट
    • बॉब सिम्पसन: 41 विकेट
    • इयान जॉनसन: 39 विकेट
    • मोंटी नोबल: 31 विकेट

    इमरान खान को छोड़ सकते हैं पीछे
    इसके अलावा वह दुनिया के दूसरे ऐसे कप्तान बने जिन्होंने कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाए हैं। पहले स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान मौजूद हैं। उन्होंने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 187 विकेट हासिल किए हैं।

    बता दें कि कमिंस ने पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया को दो ICC खिताब दिलाकर एक मिसाल कायम की है। 2023 में वनडे विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइल जीता। इसके अलावा, कमिंस ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की एशेज रिटेंशन और घरेलू मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज भी जीती है।

    पहले टेस्ट मैच का हाल
    पहले टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 180 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 190 रन पर समाप्त हो गई। वेस्टइंडीज को 10 रन की बढ़त मिली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट गंवाकर 92 रन बना लिए हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here