More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशसिंधिया का गर्व: बुंदेलखंड की मोड़ियाँ बनीं प्रेरणा की मिसाल

    सिंधिया का गर्व: बुंदेलखंड की मोड़ियाँ बनीं प्रेरणा की मिसाल

    सागर: बुंदेलखंड की लड़कियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए बुंदेलखंड का लोहा मनवाया है. दरअसल ग्वालियर में हाल ही में संपन्न हुए मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में महिला वर्ग में बुंदेलखंड की टीम ने फाइनल मैच जीतकर बता दिया है कि हम किसी से कम नहीं हैं. खास बात ये है कि बुंदेलखंड गर्ल्स की टीम पहली बार में ही विजेता बनी है, जिसने चंबल की टीम को हराते हुए नया इतिहास रच डाला. बुंदेलखंड की लड़कियों के शानदार प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुंदेली में बधाई दी है. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की मोड़ियों ने कमाल कर दओ, ग्वालियर की धरती पर धमाल कर दओ.

    फाइनल मैच में चंबल को हराया

    दरअसल मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग में पहली बार महिलाओं की टीम को भी मौका दिया गया था और बुंदेलखंड की लड़कियों की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार पहुंची थी. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 24 जून को खेला गया. जिसमें बुंदेलखंड की टीम ने चंबल की टीम के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए इस साल का खिताब अपने नाम पर कर लिया. बुंदेलखंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए, दूसरी तरफ चंबल की टीम 96 रनों पर सिमट गई. फाइनल मैच में आयुषी मैन ऑफ द प्लेयर और अनुष्का मैन ऑफ द मैच चुनी गई.

    महारानी प्रियदर्शनी और सिंधिया हुए मुरीद

    बुंदेलखंड गर्ल्स टीम के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी महारानी प्रियदर्शनी ने बुंदेलखंड की गर्ल्स टीम की जीत पर बधाई दी है. वहीं युवराज महाआर्यमन सिंधिया और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बुंदेलखंड की लड़कियों के खेल की एक अलग अंदाज में तारीफ की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और लिखा है कि बुंदेलखंड की मोड़ियों ने कमाल कर दऔ, ग्वालियर की धरती पर धमाल कर दऔ. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अगले टूर्नामेंट में चयन प्रक्रिया में शामिल होने की भी बात कही है.

    बुंदेलखंड की टीम में सागर का दबदबा

    वैसे तो बुंदेलखंड की गर्ल्स क्रिकेट टीम में बुंदेलखंड के ज्यादातर जिलों की लड़कियों को मौका मिला लेकिन इस टीम में सागर से सबसे ज्यादा 5 खिलाड़ी शामिल थीं. इसके अलावा दमोह, पन्ना, टीकमगढ़ और गुना की खिलाड़ी भी इस टीम की हिस्सा बनीं. इसके साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में हिस्सा ले चुकीं अनुष्का,आयुषी और वैशाली भी महिला टीम का हिस्सा थीं.

     

     

      ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की आकाश की तारीफ

      पहली ही बार में एमपी क्रिकेट लीग में बुंदेलखंड की गर्ल्स टीम के शानदार प्रदर्शन के चलते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने युवा नेता आकाश सिंह राजपूत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आकाश के प्रयासों से टूर्नामेंट में बुंदेलखंड के लड़के और लड़कियों को मौका मिला. पहली बार में लड़कियों ने धमाल कर दिया. आकाश सिंह राजपूत ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरी मेहनत सफल हुई.

      latest articles

      explore more

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here