More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशसतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर पलटी तेज रफ्तार बस

    सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर पलटी तेज रफ्तार बस

    सतना। सोमवार को सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पोड़ी गांव के पास विजय ट्रेवल्स की एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस बिरसिंहपुर से सतना की ओर जा रही थी और उसमें बड़ी संख्या में यात्री सवार थे।

    हादसे की सूचना मिलते ही कोठी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को खिड़कियों और आपात निकास मार्गों के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, हालांकि दर्जनभर यात्रियों को हल्की चोटें आईं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से एक चार पहिया वाहन आ रहा था, जिसे बचाने के प्रयास में बस चालक ने अचानक मोड़ लिया, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसे के वक्त बस की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। बस चालक से भी पूछताछ की जा रही है। हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और लापरवाही माना जा रहा है।
     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here