अलवर जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं और राजस्थान संपर्क पोर्टल की समीक्षा बैठक ली। विकास कार्यों और जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश।
अलवर। जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने आज कलक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर फ्लैगशिप योजनाओं व बजट घोषणाओं में प्रगति, राजस्थान संपर्क पोर्टल लंबित परिवादों एवं इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट कार्यों आदि की विस्तृत समीक्षा कर जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने फ्लैगशिप योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग कर उनमें लक्ष्यानुसार प्रगति सुनिश्चित करें, साथ ही यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से लाभांवित होने से वंचित ना रहे। उन्होंने विभागवार योजनाओं में प्रगति की वस्तुस्थिति जानकर संबंधित अधिकारियों को सैचुरेशन स्तर तक क्रियान्वित कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं में प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिये कि निर्धारित टाइमलाइन में बजट घोषणाओं के कार्यों को चरणबद्ध रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रत्येक बजट घोषणा की प्रगति पर विस्तृत चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक प्रक्रियागत कार्यवाही को पूर्ण कराकर यथाशीघ्र इनकी धरातल पर क्रियान्विति कराने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को बजट घोषणाओं का त्वरित लाभ मिल सके।
जिला कलक्टर ने जिले के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट कार्यों की बिंदुवार समीक्षा कर समस्त कार्यों को तय समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की समीक्षा कर निर्देश दिये कि आमजन की ग्रीवेंस का समाधान प्राथमिकता से यथाशीघ्र सुनिश्चित हो, इसके लिए प्रतिदिन संबंधित अधिकारी पोर्टल का अवलोकन कर इस पर आने वाली परिवेदनाओं का गुणवत्ता के साथ निर्धारित टाइमलाइन में निस्तारण करना सुनिश्चित करें, परिवादियों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निवारण होने से उनके संतुष्टि स्तर में वृद्धि होगी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई मॉनिटरिंग सिस्टम व अन्य जनसुनवाई से प्राप्त परिवेदनाओं का भी गुणवत्ता के साथ त्वरित निराकरण किया जावे।
बैठक में एडीएम द्वितीय श्री योगेश डागुर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सालुखे गौरव रवीन्द्र, यूआईटी सचिव श्रीमती धीगदे स्नेहल नाना, नगर निगम आयुक्त श्री जितेंद्र सिंह नरूका, सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र शर्मा, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता श्री भूरी सिंह, जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता श्री सुधीर पाण्डे, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता श्री रमेश चन्द शर्मा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री पी.सी मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री लक्ष्मण सिंह, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री परेश सक्सेना, एलडीएम श्री बाबूलाल पालरिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।