मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 4 जुलाई को तिजारा के असलीमपुर के पंचायत बिरामपुर में पंडित दीनदयाल अंत्योदय शिविर का निरीक्षण कर आमजन से संवाद करेंगे।
तिजारा (अलवर)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 4 जुलाई (शुक्रवार) को तिजारा क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम असलीमपुर एवं बिरामपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित जनसेवा शिविर का निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री का आगमन कार्यक्रम दोपहर करीब 12:00 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय असलीमपुर के खेल मैदान में निर्धारित किया गया है। प्रशासन ने आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस शिविर में मुख्यमंत्री सभी विभागीय स्टॉलों एवं योजनाओं का अवलोकन करेंगे और आमजन से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनेंगे।
16 विभागों की योजनाओं का लाभ मिलेगा
उपखंड अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि इस जनसेवा शिविर में 16 विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र ग्रामीणों को मौके पर ही दिया जाएगा। इसमें राजस्व, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा, जलदाय, कृषि, विद्युत, शिक्षा, रोजगार, पशुपालन, पंचायत राज सहित अन्य विभागों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
शिविर में आने वाले ग्रामीण अपनी वर्षों पुरानी भूमि विवाद, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति, पीएम आवास, उज्ज्वला योजना, जन स्वास्थ्य व अन्य समस्याओं का मौके पर निस्तारण करवा सकेंगे।
सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष प्रबंध
उपखंड अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन और शिविर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, पार्किंग और यातायात नियंत्रण के विशेष प्रबंध किए गए हैं। शिविर स्थल पर पुलिस बल, मेडिकल टीम और फायर ब्रिगेड की तैनाती रहेगी।
आयोजन स्थल को पूरी तरह से साफ-सफाई और बैरिकेडिंग कर सुरक्षित बनाया गया है। पेयजल व्यवस्था के लिए वाटर कूलर और पानी के टैंकर लगाए गए हैं।
जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहेंगे मौजूद
मुख्यमंत्री के इस दौरे में विधायक बालकनाथ, जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, भाजपा जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, पूर्व विधायक रामहेत यादव, प्रधान जयप्रकाश यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यहां शिविर के दौरान जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।
जनता को मिलेगी बड़ी राहत
इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की वर्षों पुरानी समस्याओं का मौके पर समाधान कराना है। इससे ग्रामीणों को बार-बार तहसील और जिला कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
बीते शिविरों में भी जमीन रिकॉर्ड सुधार, जाति एवं आय प्रमाण पत्र, पेंशन स्वीकृति, बिजली बिल सुधार, श्रमिक कार्ड, पीएम आवास स्वीकृति जैसी समस्याओं का मौके पर निस्तारण हुआ है, जिससे जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है।
ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री के आगमन से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।