More
    HomeबिजनेसSenco Gold Share: गोल्ड रैली का असर, सेंको के शेयरों ने लगाई...

    Senco Gold Share: गोल्ड रैली का असर, सेंको के शेयरों ने लगाई 5% की छलांग

    Senco Gold Share Price: सोने की कीमतों में तेजी का फायदा ज्वेलरी सेगमेंट में ऑपरेट करने वाली सेंको गोल्ड लिमिटेड को मिला है. शेयर बाजार में हैवी बाइंग देखने को मिली, जिससे सेंको गोल्ड का शेयर रॉकेट की तरह ऊपर चढ़ गया. सोमवार को कंपनी के शेयरों का भाव 5 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट 367.35 रुपये पर पहुंच गया.

    विशेषज्ञों का मानना है कि ग्लोबल मार्केट में सोने की मजबूत कीमतों और त्योहारी सीजन की खरीदारी उम्मीदों ने इस तेजी को और बढ़ावा दिया है. बाजार में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर सोने की कीमतों में ऐसी ही तेजी बनी रही, तो सेंको गोल्ड जैसे रिटेल ज्वेलरी ब्रांड के शेयरों में और भी मजबूती देखने को मिल सकती है.

    जून तिमाही के शानदार बिजनेस अपडेट

    कंपनी का वित्त वर्ष 2025-26 के जून तिमाही का बिजनेस परफॉर्मेंस शानदार रहा है. कंपनी का रिटेल रेवेन्यू सालाना आधार पर 24 फीसदी से बढ़कर के और टोटल रेवेन्यू 28 फीसदी से बढ़कर के रिपोर्ट हुआ है. जून तिमाही के दौरान कंपनी ने 9 नए शोरूम खोले हैं. इसके साथ ही कंपनी के ज्वैलरी शोरूम की टोटल संख्या 179 पर पहुंच गई है.

    5,957 करोड़ रुपये है मार्केट कैप

    स्मॉलकैप स्टॉक सेंको गोल्ड के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 772 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 227.70 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 5,957 करोड़ रुपये है.

    3 महीने में 26 फीसदी उछला शेयर का भाव

    अगर सेंको गोल्ड के शेयरों की प्राइस हिस्ट्री देखें तो बीते एक हफ्ते में 5.89 फीसदी की तेजी आई है. इसने बीते एक महीने में 1.06 फीसदी की कमजोरी आई है. बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों ने 26.21 फीसदी रिटर्न दिया है. इस साल यह शेयर 32.11 फीसदी फिसल चुका है. पिछले एक साल में इसमें 32.37 फीसदी की गिरावट आई है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here