More
    Homeदेशदेश में कम हुआ कोरोना का प्रकोप, सक्रिय मामले घटकर एक हजार...

    देश में कम हुआ कोरोना का प्रकोप, सक्रिय मामले घटकर एक हजार से नीचे

    नई दिल्ली। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में तेजी से कमी देखी गई है और बुधवार को कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा एक हजार से नीचे 796 पर आ गया। इस वायरस से उबरने वालों की कुल संख्या 27991 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से केरल और मध्य प्रदेश में एक-एक और मरीज की मौत होने के साथ देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 156 हो गया। गौरतलब है कि 22 मई को देश में कोरोना के सिर्फ़ 257 मामले सक्रिय थे।

    केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आने से इनकी संख्या 72 दर्ज की गई। दूसरी ओर इस वायरस के संक्रमण से 189 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। मंत्रालय के अनुसार संक्रमण के मामलों में दक्षिण भारत के केरल में अभी भी 174 सक्रिय मामले हैं।

    देश के 16 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामलों का आंकड़ा दहाई के पास है। जिनमें गुजरात में 83, महाराष्ट्र में 55, राजस्थान 51, कर्नाटक 47, तमिलनाडु 43, दिल्ली में 42, पश्चिम बंगाल में 41, उत्तर प्रदेश 37, सिक्किम 34, पंजाब 33, हरियाणा में 31, जम्मू-कश्मीर में 25, मणिपुर 21, मध्य प्रदेश में 16 और असम और छत्तीसगढ़ में 11-11 सक्रिय मामले रह गए हैं। इसके अलावा छह राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश में सक्रिय मामले दहाई से कम हैं। आठ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना को कोई भी सक्रिय मामला नहीं है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here