More
    Homeराज्यबिहारश्रावण महीने की पहली सोमवारी पर भक्तों की भारी भीड़, प्रशासन अलर्ट

    श्रावण महीने की पहली सोमवारी पर भक्तों की भारी भीड़, प्रशासन अलर्ट

    विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन 10 जुलाई गुरुवार को सुबह दस बजे दुम्मा मुख्यद्वार से होगा। इसकी तैयारी को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी है। डीसी ने बताया कि मंत्री सुदिव्य कुमार की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई, जिसमें जिसमें विभागीय सचिव भी शामिल हुए।

    सुरक्षा और सुविधा-संपन्न व्यवस्था, जिला प्रशासन मुस्तैद
    उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागों को उनके कार्यों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुविधा-संपन्न व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

    उद्घाटन समारोह में राज्य सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे
    राजकीय श्रावणी मेला का उद्घाटन समारोह में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार के साथ ग्रामीण विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव, खाद्य आपूर्ति मंत्री दीपिका पांडे सिंह, सांसद डॉ. निशिकांत दुबे, सांसद नलिन सोरेन, विधायक सुरेश पासवान, विधायक उदय शंकर सिंह और विधायक देवेंद्र कुंवर भी शामिल होंगे।

    श्रावणी मेला देवघर की सांस्कृतिक गरिमा का परिचायक
    जिला प्रशासन ने इस मौके पर आम श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे मेला व्यवस्था में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सूचना सहायता केन्द्रों से संपर्क करें। यह मेला न सिर्फ धार्मिक महत्व का है, बल्कि देवघर की सांस्कृतिक गरिमा का परिचायक भी है।

    एक महीने तक बाबाधाम आकर जलाभिषेक करते हैं शिवभक्त
    श्रावणी मेला एक महीने तक चलता है। इसमे देश के कई राज्यों से शिवभक्त बाबा का जलाभिषेक करते हैं। यही नहीं विदेशों से भी यहां श्रद्धालु बाबा पर जल अर्पण करते हैं। पूरे एक महीने तक सुलतानगंज से लेकर देवघर तक भक्तिमय का माहौल राहत है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here