More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशराष्ट्र्रीय मछुआ दिवस पर आयोजित सम्मेलन में 155 करोड़ से अधिक परियोजनाओं...

    राष्ट्र्रीय मछुआ दिवस पर आयोजित सम्मेलन में 155 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन

    उज्जैन।  उज्जैन में कालिदास अकादमी परिसर में शनिवार को निषाद राज सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में प्रदेश भर से आए मछुआ समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर करोड़ों रुपये की विभिन्न योजनाओं का भूमि पूजन कर समाज को बड़ी सौगात दी।

    CM मोहन यादव को राजनीतिक कयास

    उज्जैन में निषाद राज सम्मेलन में इस बार सीएम मोहन यादव उनकी मौजूदगी को लेकर कई सारे राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ समय बाद बिहार में चुनाव होने वाले हैं उसमें बीजेपी को इस आयोजन के तहत फायदा मिल सकता है, शायद इसीलिए मध्य प्रदेश की उज्जैनी में निषाद राज स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें पूरे प्रदेश से मत्स्य और छुआ पालन करने वाले लोग बड़ी संख्या में सभा में मौजूद रहे।

    2 बजे कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर लगभग 2:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को दोपहिया वाहन की चाबी भेंट की। इन वाहनों के साथ प्रदेश सरकार द्वारा हितग्राहियों को आइस बॉक्स भी प्रदान किया गया है। इस योजना का लाभ प्रदेश भर के कुल 430 हितग्राहियों को मिलेगा।

    कांग्रेस ने जनता के लिए कुछ नहीं किया

    कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा देने का कार्य किया है, जबकि कांग्रेस की कभी मंशा नहीं रही कि वह जनता के लिए कुछ करे। 2003 तक की स्थिति आज भी मुझे याद है, जब प्रदेश में केवल 5 लाख हेक्टेयर भूमि पर ही सिंचाई होती थी, लेकिन आज यह आंकड़ा 50 लाख हेक्टेयर से अधिक हो चुका है। जैसी जिसकी नियत होती है, वैसे ही उसकी बरकत होती है।

    22 करोड़ फिश पार्लर का किया भूमि पूजन

    मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 22 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 463 फिश पार्लर का भूमि पूजन किया। इसके अलावा 40 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश में बनने वाले एक्वा पार्क और अंडरवाटर टनल का भूमि पूजन भी किया गया। इसी के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 90 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इंदिरा सागर जलाशय में शुरू होने जा रही 3060 केज परियोजना का भी भूमि पूजन किया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here