spot_img
More

    जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक: स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा


    जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने स्वास्थ्य सेवाओं की समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
    खैरथल। जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
    बैठक में विशेष रूप से सेहत अभियान के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों की बीपी, शुगर और सर्वाइकल कैंसर जांच की नियमित पोर्टल एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर ने कहा कि “जनस्वास्थ्य कार्यक्रम को मजबूत करने के लिए प्रत्येक ANM और CHO द्वारा प्रतिदिन कम से कम 100 प्रविष्टियाँ समय पर दर्ज की जानी चाहिए।”
    नि:शुल्क जांच व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें
    कलेक्टर ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरतमंद मरीजों को सभी आवश्यक जांचें करवाकर अस्पताल में उपलब्ध सरकारी दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
    स्कूली बच्चों के लिए ‘स्वच्छ मुख एवं स्वास्थ्य अभियान’
    बैठक में बताया गया कि केंद्रीय मंत्री एवं सांसद भूपेन्द्र यादव और जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों के लिए स्वच्छ मुख एवं स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत की गई है। सीएमएचओ डॉ. गेट ने जानकारी दी कि 22 जुलाई से शुरू हुए इस नवाचार कार्यक्रम के तहत हर माह 20 शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें बच्चों के मुख व दंत रोगों की जांच और उपचार की व्यवस्था की जाएगी।
    दिव्यांगजन व गर्भवती महिलाओं की देखभाल पर ज़ोर
    कलेक्टर ने दिव्यांगजन के प्रमाण पत्रों की पोर्टल एंट्री को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही CBAC फॉर्म की शेष प्रविष्टियों को लक्ष्य के अनुसार पूरा करने को कहा गया।
    गर्भवती महिलाओं के लिए भी निर्देश दिए गए कि 12 सप्ताह के भीतर पंजीकरण कर सभी आवश्यक जांचें समय पर सुनिश्चित की जाएं। इसके अतिरिक्त ‘मां वाउचर योजना’ के अंतर्गत द्वितीय और तृतीय तिमाही की महिलाओं की सोनोग्राफी समय पर कराने के निर्देश भी दिए गए।
    झोलाछाप चिकित्सकों पर सख्ती
    जिला कलेक्टर ने जिले में अनाधिकृत क्लीनिक और झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाने और विधिवत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
    बैठक के अंत में कलेक्टर किशोर कुमार ने कहा कि “स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी हर योजना के लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए, ताकि जिले के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।”
    यह बैठक स्वास्थ्य सेवाओं की पारदर्शिता और प्रभावशीलता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here