More
    Homeराज्यपंजाबपंजाब पुलिस का जवान खाट पर बैठकर कर रहा था चिट्टे का...

    पंजाब पुलिस का जवान खाट पर बैठकर कर रहा था चिट्टे का सेवन, फोटो वायरल

    चंडीगढ़: पंजाब के पुलिसकर्मी का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो में एक पुलिसकर्मी का नशा करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी एक खाट पर बैठा दिखाई दे रहा है। इस दौरान वो चिट्टे का सेवन कर रहा है। इस दौरान वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने उसका फोटो खींच लिया। पुलिसकर्मी की पहचान होशियारपुर में एक वरिष्ठ राजनीतिक नेता के गनमैन प्रवीण कुमार के रूप में की गई है।

    क्या बोले अधिकारी

    होशियारपुर के विशेष पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि प्रवीण कुमार को तुरंत सुरक्षा ड्यूटी से हटाकर पुलिस लाइन में ट्रांसफर कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हम वीडियो की गहराई से जांच कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसके परिवार ने उसे पहले ही एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था।

    दो दशकों से नशे के खिलाफ लड़ाई चल रही

    बता दें कि पंजाब में पिछले दो दशकों से नशे के खिलाफ लड़ाई चल रही है। इस दौरान राज्य की सत्ता में लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दल रह चुके हैं, लेकिन नशा रुकने का नाम नहीं ले रहा। अक्सर ये दल एक-दूसरे पर नशा फैलने का दोष मढ़ते रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत 1 मार्च से अब तक कुल 13,665 एफआईआर दर्ज, 18,424 गिरफ्तारियां, और 900 किलोग्राम हेरोइन, 332 किलो अफीम, 13 किलो चरस, 6 किलो क्रिस्टल मेथ (आइस) और 11.5 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त की गई है।

    सरकार का नशा खत्म करने पर फोकस

    हाल के वर्षों में सरकार का फोकस नशा करने वाले पीड़ितों को जेल भेजने की बजाय नशा मुक्ति केंद्रों में भेजने पर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक 10,000 से अधिक नशा करने वालों को पुनर्वास केंद्रों या OOAT (आउट पेशेंट ओपिओइड असिस्टेड ट्रीटमेंट) क्लीनिकों में रजिस्टर कराया गया है। OOAT क्लीनिक में नशा करने वालों को दवाइयां दी जाती हैं ताकि वे नशे की लत से छुटकारा पा सकें। सरकार नशा करने वालों को सामान्य जीवन में वापस लाने की कोशिश कर रही है।
     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here