More

    मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन: अब घंटों नहीं, मिनटों में होगा सफर – अश्विनी वैष्णव

    अहमदाबाद/भावनगर: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को बड़ा अपडेट साझा किया। रेल मंत्री ने भावनगर से भावनगर और अयोध्या के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के मौके पर कहा कि जल्द बुलेट ट्रेन भी दौड़ेगी। रेल मंत्री ने कहा कि पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच जल्द ही चलेगी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 18 घंटे तक कठिन परिश्रम करते हैं। इसका नतीजा है कि बुलेट ट्रेन का काम तेजी से पूरा हो रहा है।

    रेल मंत्री ने बताया टोटल टाइम

    रेलवे मंत्री अश्चिनी वैष्णव ने कहा कि बुलेट ट्रेन भी बहुत जल्दी चालू होने वाली है। तेजी से काम चल रहा है और जब यह ट्रेन चालू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मुंबई से अहमदाबाद मात्र सिर्फ 2 घंटे 7 मिनट की यात्रा रहेगी। ऐसे में बुलेट ट्रेन मुंबई-अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर की दूरी 127 मिनट में पूरी करेगी। मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट में 12 स्टेशन (मुंबई, ठाणे, विरार, बोईसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद और साबरमती) हैं। इन स्टेशनों पर बुलेट ट्रेन रूकेगी।

    कहां पर होगा ट्रायल रन?

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह बयान ऐसे वक्त पर दिया है जब मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का 300 किलोमीटर लंबा वायाडक्ट तैयार हो चुका है। 21 में 16 पुल भी बन चुके हैं। पहले यह संभावना व्यक्त की गई थी। मुंबई अहमदाबाद के बीच दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन का ट्रायल रन 2026 में अगस्त के बाद शुरू हो सकता है। इसके बिलिमोरा से सूरत के बीच होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। NHSRCL की द्वारा तेजी से मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का निर्मााण किया जा रहा है। इस बीच अहमदाबाद से दिल्ली के बीच भी बुलेट ट्रेन की चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। बुलेट ट्रेन का दूसरा कॉरिडोर 886 किलोमीटर लंबा होगा। बुलेट ट्रेन का निर्माण जापान की मदद से हो रहा है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here