अहमदाबाद: कहा जाता है कि अगर कभी शेर से सामना हो जाए तो अपनी जगह पर डटें रहे या फिर धीरे-धीरे पीछे हटें, लेकिन शेर जब शिकार खा रहा हो तो कभी उसके पास जाने की भूल न करें। न ही डिस्टर्ब करें। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर शॉक्ड हो जाएंगे। शिकार के पास बैठे एक शेर के वीडियो और फोटो लेने के लिए एक युवक बेहद पास पहुंच जाता है। इतना ही नहीं, मोबाइल से वीडियो और फोटो भी लेता। जंगल के राजा शेर को युवक का यह व्यवहार अच्छा नहीं लगता है। आखिर में शेर के गुस्सा आता है तो फिर युवक को खुद को बचाते हुए पीछे हटना पड़ता है। यह वीडियो भावनगर का होने का दावा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिले तलाजा के बांभोर गांव में यह घटना हुई।
गुस्से से भर जाता है शेर
खुद की जान खतरे में डालकर शेर के पास पहुंचे युवक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे उसके कुछ अन्य दोस्तों ने शूट किया है। इसमें शेर को काफी गुस्से में आ जाता है। इसी के सथ सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर जब शेर शिकार को खा रहा होता है तो युवक वहां कैसे पहुंच जाता है? वीडियो में जो आवाजें आ रही हैं। उससे लगता है कि वह पर काफी लड़के मौजूद हैं। यह तो गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। युवक को पीछे दूर हटाने के बाद शेर वापस लौट जाता है।
वीडियो बनाने का जानलेवा शौक
इस वीडियो के सामने आने के बाद चर्चा छिड़ गई है कि आखिर ये कौन लोग हैं? जो वीडियो बनाने के लिए अपनी जिंदगी पर खेल रहे हैं। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन की सर्तकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि शेरों की रिहाइश वाले इलाके तक युवक कैसे पहुंच जा रहे हैं? गुजरात के भावनगर का यह वीडियो ऐसे वक्त पर सामने आया है जब अमरेली जिले के एक गांव के बाहरी इलाके में एक शेरनी मृत पाई गई। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब स्थानीय नेताओं ने क्षेत्र में शेरों की मौत पर चिंता जताई है और वन विभाग से जांच का आग्रह किया है कि क्या इन मौतों का कारण कोई गंभीर वायरस का प्रकोप तो नहीं है।