More
    Homeदेशपहलगाम आतंकी हमले की फिलीपींस के राष्ट्रपति ने की निंदा, पीएम मोदी...

    पहलगाम आतंकी हमले की फिलीपींस के राष्ट्रपति ने की निंदा, पीएम मोदी ने जताया आभार

    नई दिल्ली: फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर 4 से 8 अगस्त तक भारत की यात्रा पर हैं. भारत और फिलीपींस के बीच संबंधों की सराहना करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि दोनों देश "अपनी पसंद से दोस्त और नियति से साझेदार" हैं. इससे पहले, फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया.

    मंगलवार को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस वक्तव्य देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मेहमान नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया. कहा कि दोनों देश 2025 में राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाएंगे. उन्होंने कहा, "हिंद महासागर से लेकर प्रशांत महासागर तक, हम साझा मूल्यों से एकजुट हैं. हमारी दोस्ती सिर्फ़ अतीत की दोस्ती नहीं है, यह भविष्य के लिए एक वादा है."

     

     

      मनीला जाना हुआ आसानः

      फिलीपींस के राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करने के लिए फिलीपींस के राष्ट्रपति और उनकी सरकार का भी आभार व्यक्त किया. पीएम मोदी ने मनीला द्वारा भारतीय पर्यटकों को वीज़ा-मुक्त प्रवेश देने के फ़ैसले का स्वागत किया. भारत ने भी फिलीपींस के पर्यटकों को मुफ्त ई-वीजा सुविधा देने का फैसला किया है. इस साल दिल्ली और मनीला के बीच सीधी उड़ानें शुरू करने की योजना है.

      प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और फिलीपींस के बीच बढ़ते रक्षा संबंध गहन आपसी विश्वास का प्रतीक हैं. उन्होंने घोषणा की कि भारत और फिलीपींस अंतरिक्ष क्षेत्र में भी सहयोग करेंगे. पीएम मोदी ने कहा, "पृथ्वी पर हमारी साझेदारी पहले से ही मजबूत है और हमने अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है. इस संबंध में आज एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं."

      द्विपक्षीय व्यापार लगातार बढ़ रहाः

      प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और फिलीपींस ने द्विपक्षीय तरजीही व्यापार समझौते की दिशा में काम करने का फैसला किया है. पीएम मोदी ने कहा, "यह प्रसन्नता की बात है कि आज हमने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. हमारा द्विपक्षीय व्यापार लगातार बढ़ रहा है और तीन अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है. इसे और मज़बूत करने के लिए, भारत-आसियान मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा जल्द से जल्द पूरी करना हमारी प्राथमिकता होगी."

      फिलीपींस के राष्ट्रपति ने भी प्रेस को संबोधित कियाः

      फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर ने प्रेस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत फिलीपींस के लिए पांचवां रणनीतिक साझेदार बन गया है. मार्कोस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उन्होंने रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में आगे सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की है. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और मैंने पिछले एक घंटे में दूरगामी, उत्पादक और दूरदर्शी चर्चा की. हम रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में अपने सहयोग को और आगे बढ़ाने पर सहमत हुए."

       

       

        भारत आकर खुशी हो रही हैः

        मार्कोस ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प की भी सराहना की. उन्होंने कहा, "मैं हमारी द्विपक्षीय साझेदारी के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर आया हूं. आज, हमारे संबंध एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी और मैंने औपचारिक रूप से फिलीपींस और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत की है. महामहिम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, इस राजकीय यात्रा पर इतने शालीनता और आतिथ्य के साथ हमारा स्वागत करने के लिए धन्यवाद. भारत आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है."

        भारत की यात्रा करनेवाले पांचवें राष्ट्रपतिः

        मार्कोस ने कहा कि इस यात्रा ने उन्हें भारत आने वाले फिलीपींस के पांचवें राष्ट्रपति बना दिया है. उन्होंने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए यह यात्रा की है, जो भारत आने वाले फिलीपींस के पहले राष्ट्रपति थे. उन्होंने कहा, "एक सहस्राब्दी से भी अधिक समय से सभ्यतागत, सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों ने हमारी भौगोलिक दूरियों को पाट दिया है. ये हमारी मित्रता का स्थायी आधार बने रहेंगे और हम ऐसा सुनिश्चित करने के लिए नीतियां बनाएंगे."

        पहलगाम आतंकी हमले की निंदाः

        मार्कोस ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की भी निंदा की, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे. उन्होंने कहा, "अपने लोगों के दूत के रूप में, मैं अपने साथ फिलीपीनी राष्ट्र की स्थायी मित्रता लेकर आया हूं. मैं इस साल की शुरुआत में पहलगाम में हुए दुखद हमले और आतंकवाद के खिलाफ व्यापक लड़ाई में भारत के साथ हमारी एकजुटता का संदेश लेकर आया हूं."

        latest articles

        explore more

        LEAVE A REPLY

        Please enter your comment!
        Please enter your name here