More
    Homeराज्यबिहारपिता बना दरिंदा: बेटी के विरोध पर उतारा खून से गुस्सा, पत्नी...

    पिता बना दरिंदा: बेटी के विरोध पर उतारा खून से गुस्सा, पत्नी को भी नहीं छोड़ा

    पटना : पटना में एक कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया है। आननफानन में घायल बेटी को लेकर उसकी मां अस्पताल पहुंची और इलाज कराया। अब उसने पिता के खिलाफ थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल आरोपी पिता घर से फरार है। घटना दानापुर थाना क्षेत्र के तकियापर की है।  

    घटना के संबंध में पीड़िता बबली का कहना है कि वह मनेर, सादिकपुर पंचायत के जमुनीपुर गांव की रहने वाली है। बबली के पिता धर्मराज राय शराब पीते हैं, इसलिए वह अपनी मां बेबी देवी के साथ दानापुर थाना क्षेत्र के तकियापर रहती है। बबली और उसकी मां आरोप है कि उसके पिता धर्मराज यादव शराब बेचने के साथ-साथ अन्य तरह के गैरकानूनी कार्य मनेर स्थित घर पर करते हैं। विरोध करने पर धर्मपाल यादव अपनी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट करते थे। इन्हीं सब बातों से तंग आकर दोनों मां बेटी दानापुर आ गई। बेटी और पत्नी के विरोध को लेकर लगातार पिता धर्मराज राय नाराज चल रहे थे।

    घटना के संबंध में मां बेटी का कहना है कि धर्मराज राय उसके घर पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे। जब धर्मपाल की पत्नी से इस बात का विरोध किया तो धर्मपाल अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। पिता के द्वारा माँ की पिटाई को देखकर बेटी बबली ने उसका विरोध किया। जिसके बाद पिता ने माँ के साथ बेटी की भी पिटाई करने लगा। इस दौरान उसने बेटी के शरीर के कई हिस्सों में तेज व धारदार चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से बबली कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग वहां जुटने लगे तो आरोपी पिता वहां से फरार हो गया। फिर मां बेबी देवी ने बेटी को दानापुर का अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया। इधर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here