More

    गुजरात में खौफनाक वारदात: लिव-इन में रह रही बेटी की पिता ने की बेरहमी से हत्या

    अहमदाबाद/बनासकांठा: गुजरात में ऑनर किलिंग की खौफनाक घटना सामने आई है। प्रेम के बाद लिव इन में रहने वाली युवती को उसके पिता ने भाई के साथ मिलकर मार डाला। इतना ही नहीं दोनों आरोपी भाइयों ने सबूत मिटाने के लिए बेटी की हत्या के बाद रातोंरात उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। लड़की के प्रेमी ने इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जांच के बाद अब पुलिस ने पिता और उसके भाई को अरेस्ट किया है। पिता द्वारा बेटी को मार डालने की इस घटना से पूरे उत्तर गुजरात में हड़कंप हैं। इसी के साथ सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या इस क्षेत्र में प्रचलित विवाह की एक्चेंज प्रथा अब बंद होनी चाहिए, क्योंकि बेटी से पुरानी प्रथा से शादी के लिए इनकार कर दिया था।

    दाेस्ती के बाद बने प्रेम संबंध
    बनासकांठा जिले के थराद पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार दांतिया गांव के सेंधाभाई दरघाभाई चौधरी की बेटी चंद्रिका, पालनपुर के एक छात्रावास में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान चंद्रिका थराद तालुका के वडगामड़ा निवासी हरेश चौधरी नामक युवक के संपर्क में आई। दोस्ती के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था। इसी बीच 04 मई 2025 को चंद्रिका परिवार में एक शादी के चलते पालनपुर से थराद के दांतिया आई हुई थी। शादी के बाद चंद्रिका ने उसे फिर से पालनपुर जाने के लिए कहा लेकिन परिवार ने आगे पढ़ाई से साफ इनकार कर दिया।

    दोनों ने कर लिया लिव-इन एग्रीमेंट
    चंद्रिका ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रेमी हरेश को बताया और कहा कि मेरे घरवाले मुझे पढ़ाई से मना कर रहे हैं। अगर मेरे परिवार को हमारे प्रेम संबंध के बारे में पता चला, तो वे मेरी शादी करवा देंगे और मेरा मोबाइल भी जब्त कर लेंगे, इसलिए तुम मुझे यहां से ले जाओ। इसके बाद जब हरेश अपनी प्रेमिका चंद्रिका को अहमदाबाद ले गया और वहां दोनों ने खुशी-खुशी दोस्ती (लिव इन) का समझौता किया। इसके बाद दोनों घूमने के लिए मध्य प्रदेश और बाद में राजस्थान गए। इधर, चंद्रिका के परिवार ने थराद थाने में बेटी की गुमशुदगी का केस दर्ज करा दिया।

    इंस्टाग्राम पर मैसेज..मुझे बचा लो प्लीज
    थराद पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। इसी बीच 12 जून 2025 को थराद पुलिस दोनों को राजस्थान के भलेसर से थराद ले आई। चंद्रिका को उसके परिवार को सौंप दिया। तभी हरेश को पहले से दर्ज मारपीट और निषेधाज्ञा के अपराधों में गिरफ्तार कर लिया गया। हरेश 21 जून 2025 को जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आया। बाहर आते ही हरेश ने अपना मोबाइल चेक किया तो किसी ने उसे रीस्टोर कर दिया था। जब हरेश ने अपने मोबाइल में अपनी इंस्टाग्राम आईडी लॉग इन की, तो चंद्रिका के कई कॉल और मैसेज आ रहे थे। जिसमें चंद्रिका ने हरेश को लिखा था। पुलिस ने मुझे धोखा दिया है। तुम आकर मुझे ले जाओ वरना मेरे घरवाले मेरी जबरदस्ती शादी करवा देंगे, अगर मैं शादी के लिए राजी नहीं हुई तो मेरे घरवाले मुझे मार डालेंगे, तुम मुझे बचा लो…प्लीज।

    सुनवाई से पहले मिली मौत
    हरेश ने चंद्रिका की कस्टडी लेने के लिए हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई। इस याचिका पर 27 जून को सुनवाई होनी थी। इससे पहले ही 24 जून को पिता ने भाई के साथ मिलकर बेटी को मार डाला। बनासकांठा पुलिस की जांच में इसकी पुष्टि हुई है। पुलिस ने पिता और उसके भाई को अरेस्ट किया है। चंद्रिका के प्रेमी हरेश ने इस पूरे मामले में चंद्रिका के परिवार के साथ पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here