More

    हरियाणा में पालतू कुत्ते का आतंक, युवक का गुप्तांग और बच्चे का सिर बुरी तरह घायल

    करनाल: हरियाणा के करनाल जिले के नीलोखेड़ी कस्बे में एक पालतू कुत्ते ने जमकर आतंक मचाया। 12 साल के बच्चे समेत कुल तीन लोग कुत्ते का शिकार बन गए। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज से पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। वहीं, पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल बच्चे की मां रूपा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनका बेटा घर से बाहर कूड़ा बीनने गया था, तभी अचानक पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

    बच्चे की हालत गंभीर

    उन्होंने बताया कि वह तुरंत बेटे को कल्पना चावला अस्पताल ले गईं, लेकिन वहां से डॉक्टरों ने उसे PGI रोहतक रेफर कर दिया। रोते हुए मां ने कहा कि हमें किसी से कोई शिकायत नहीं, कोई कार्रवाई नहीं चाहिए, बस मेरे बच्चे का इलाज हो जाए। उसकी प्लास्टिक सर्जरी होनी है। हमारे पास इलाज के पैसे नहीं हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हालात का जायजा लिया। जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि शुरुआत में कुत्ते ने दो बच्चों पर हमला किया और जब दो वयस्कों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की, तो उन पर भी हमला कर दिया। इस दौरान उसने एक शख्स का प्राइवेट पार्ट चबा डाला। फिलहाल कुत्ते की नस्ल के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है, लेकिन वह काफी आक्रामक था। पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ लापरवाही व जान को खतरे में डालने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

    कुत्ते को मालिक ने मार डाला, शव का होगा पोस्टमार्टम

    हमले के बाद कुत्ते के मालिक ने खुद ही अपने पालतू कुत्ते को मार डाला। पुलिस ने कुत्ते के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि यह पता चल सके कि कुत्ता किसी बीमारी से तो ग्रसित नहीं था। वहीं घायल बच्चे का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और इलाज के लिए सरकारी मदद की मांग कर रहा है। स्थानीय प्रशासन व समाजसेवी संस्थाओं से अपील की जा रही है कि वे परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान करें।,

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here