More
    Homeराजस्थानअलवरशहीदों का बलिदान हमें सदैव राष्ट्रभक्ति, साहस और त्याग की प्रेरणा देता...

    शहीदों का बलिदान हमें सदैव राष्ट्रभक्ति, साहस और त्याग की प्रेरणा देता है – रामहेत यादव

    हमारी सशस्त्र सेनाएं दिन-रात सरहदों की चौकसी में जुटी हैं जो हमें भी साहस और त्याग की प्रेरणा  देती है 

    मिशनसच न्यूज,   किशनगढ़ बास। भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व विधायक रामहेत यादव ने कहा कि शहीदों का बलिदान हमें सदैव राष्ट्रभक्ति, साहस और त्याग की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। इन्हीं वीर बलिदानियों के अदम्य साहस और प्रेरणा से हमारी सेना ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को करारा जवाब देकर भारत की ताकत का अहसास कराया है। उन्होंने कहा कि हमारी सशस्त्र सेनाएं दिन-रात सरहदों की चौकसी में जुटी हैं, जिससे हम अपने घरों में निश्चिंत और सुरक्षित जीवन जी पा रहे हैं।
    भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन में किशनगढ़ बास विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भाजपा नेताओं ने शहीद जवानों की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और वीरांगनाओं एवं परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री एवं सांसद भूपेंद्र यादव द्वारा भेजी गई सम्मान सामग्री भी भेंट की गई।
    इन गांवों में हुआ कार्यक्रम
    रविवार को भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य रामहेत यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष महासिंह चौधरी सहित भाजपा नेताओं ने तरवाला, रायपुर मेवान, माछरोली, नयागांव, जाटका, पालपुर, फतियाबाद, कुमपूर, गुरगचका और कादैया सहित कई गांवों में जाकर कार्यक्रम आयोजित किए।
    • तरवाला – शहीद विजय सिंह
    • रायपुर मेवान – शहीद बलवंत सिंह
    • माछरोली – शहीद वीरेन्द्र सिंह
    • नयागांव – शहीद रामनिवास यादव
    • फतियाबाद – शहीद मनोज यादव, शहीद उदेश यादव
    • कुमपूर – शहीद फूसाराम चौधरी
    • गुरगचका – शहीद राजेन्द्र शर्मा
    • कादैया – शहीद हेमसिंह शेखावत
    • पालपुर – शहीद रामपाल गुर्जर
    • जाटका – शहीद विजय सिंह
    इन सभी स्थानों पर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और परिवारजनों को शॉल, पुष्पमालाएं और सम्मान प्रतीक भेंट कर अभिनंदन किया गया।
    कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधि
    इस अवसर पर कोटकासिम प्रधान संता देवी, नीमराणा प्रधान, किशनगढ़ बास चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश सिंघल, जिला महामंत्री अनूप यादव, जिला उपाध्यक्ष राजेश बटवाड़ा, किशनगढ़ बास मंडल महामंत्री जयसिंह सरदार, जगदीश यादव, पूर्व महामंत्री रमेश जांगिड़, पूर्व भाजयुमो उपाध्यक्ष विश्वास यादव, उपाध्यक्ष जसवंत यादव, गिर्राज गुर्जर, पार्षद तेजसिंह सैनी, मंडल मंत्री निहाल सिंह, बलराम गुर्जर, विनोद मिश्रा, कार्यालय मंत्री संदीप वलेचा, सरपंच प्रताप यादव, कृष्ण यादव, श्रवण लाल, शिशपाल यादव, रामस्वरूप यादव, कालूराम, सरपंच पप्पू गुर्जर, सरपंच अशोक यादव, सतीश यादव लम्बड़दार, रोहित यादव, सतीश यादव सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here