More
    Homeखेलवॉर्नर की विस्फोटक पारी पर भारी पड़े सॉल्ट के शतक

    वॉर्नर की विस्फोटक पारी पर भारी पड़े सॉल्ट के शतक

    नई दिल्ली : मौजूदा क्रिकेट में फिल सॉल्ट और डेविड वॉर्नर के मिजाज से हर कोई वाकिफ है. फिलहाल, ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड की हण्ड्रेड लीग में खेल रहे हैं. और, ना सिर्फ खेल रहे बड़े रनों के सबसे बड़े सूरमा भी यही दोनों बने हैं. फिल सॉल्ट मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टीम का हिस्सा हैं जबकि डेविड वॉर्नर लंदन स्पिरिट के लिए ओपन करते हैं. 11 अगस्त को द हण्ड्रेड में इन दोनों टीमों का मुकाबला हुआ, जिसमें मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने बाजी मारी. ये इस टीम की इस सीजन में पहली जीत रही है, जो उसे 3 मैचों में और अपने सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट के बल्ले से 132 रन निकल जाने के बाद मिली है. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने लंदन स्पिरिट को 10 रन से हराया.

    फिल सॉल्ट ने 132 रन कैसे बनाए?

    लंदन स्पिरिट के खिलाफ मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 6 विकेट पर 163 रन बनाए थे. इसमें सबसे ज्यादा 46 रन जॉस बटलर ने बनाए. जबकि कप्तान फिल सॉल्ट 31 रन बनाकर टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे. अब आप कहेंगे कि सॉल्ट ने तो सिर्फ 31 रन बनाए, तो फिर 132 रन कैसे? सॉल्ट से जुड़े इस आंकड़े का ताल्लुक The Hundred में खेले पहले 3 मैचों में बनाए उनके रनों की कुल संख्या से है.

    फिल सॉल्ट ने The Hundred में अब तक जो 3 मैच खेले हैं, उसमें उन्होंने 60 गेंदों में 132 रन 141.93 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 9 चौके लगाए हैं. जबकि एक अर्धशतक भी लगाया है.

    वॉर्नर की पारी बेकार, लंदन स्पिरिट गई हार

    अब लंदन स्पिरिट के सामने 164 रन का लक्ष्य था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए उसके ओपनर डेविड वॉर्नर ने 51 गेंदों पर 71 रन की धुआंधार पारी खेली. मगर फिर भी टीम नहीं जीत पाई. लंदन स्पिरिट ने 100 गेंदों में 6 विकेट पर 153 रन ही बनाए. लंदन स्पिरिट को लक्ष्य तक पहुंचने से रोकने में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के 2 गेंदबाजों- सोनी बेकर और जॉश टंग- की बड़ी भूमिका रहीं. बेकर ने 20 गेंदो में सिर्फ 21 रन देकर रनों पर नकेल तो कसी ही, साथ ही एक विकेट भी लिया. वहीं जॉश टंग ने वॉर्नर समेत 3 विकेट 20 गेंदों में अपने नाम किए. बेकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

    डेविड वॉर्नर ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए

    डेविड वॉर्नर के बल्ले से निकले 71 रन द हण्ड्रेड के मौजूदा सीजन नें उनका दूसरा 70 प्लस स्कोर है. इसी के साथ वो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर भी चल रहे हैं. पहले 3 मुकाबलों के बाद डेविड वॉर्नर के पूरे 150 रन हैं.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here