होशियारपुर (पंजाब)। होशियारपुर में सोमवार को वकीलों और सहायक लेबर कमिश्नर (एएलसी) के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया। विवाद के बाद नाराज़ वकीलों ने एएलसी के रवैये के खिलाफ उनके दफ्तर के बाहर धरना शुरू कर दिया। यह धरना पिछले ढाई घंटे से जारी है, जिससे माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
वकीलों का आरोप है कि एएलसी काम के दौरान उनसे सहयोगात्मक व्यवहार नहीं करते और अपने कमरे में किसी को आसानी से प्रवेश नहीं करने देते। उनका कहना है कि यह रवैया न केवल असहयोगपूर्ण है बल्कि वकीलों के कामकाज में भी बाधा डालता है। धरना शुरू होने के बाद से सहायक लेबर कमिश्नर अपने कार्यालय के अंदर ही फंसे हुए हैं। वकीलों ने दफ्तर के बाहर घेराव कर रखा है और वे एएलसी को बाहर निकलने नहीं दे रहे। इस कारण कार्यालय का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है।
स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस को भी मौके पर तैनात किया गया है ताकि हालात बेकाबू न हों। वकील तब तक धरना जारी रखने पर अड़े हैं जब तक एएलसी के रवैये में बदलाव का आश्वासन नहीं मिलता। वहीं, एएलसी की ओर से इस पूरे मामले पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस विवाद के चलते दफ्तर के कर्मचारियों और आने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना होगा कि यह गतिरोध कब और कैसे खत्म होता है।