More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़मौसम विभाग का पूर्वानुमान: छत्तीसगढ़ में अगले दिनों होगी झमाझम बारिश

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान: छत्तीसगढ़ में अगले दिनों होगी झमाझम बारिश

    रायपुर : छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बीते दो दिनों से कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है। राजधानी रायपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में हल्की बौछारों का सिलसिला जारी है। हालांकि बारिश के साथ धूप निकलने से उमस काफी बढ़ गई है।

    मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम-मध्य और इससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के असर से अगले एक सप्ताह तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना बनी रहेगी। दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है।

    तापमान और वर्षा का हाल

    पिछले 24 घंटों में प्रदेश का सर्वाधिक तापमान रायपुर में 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान, सभी संभागों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई, जबकि बस्तर और बिलासपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई।

    मौसम तंत्र की स्थिति

    निम्न दबाव का क्षेत्र: पश्चिम-मध्य और उत्तरी आंध्र प्रदेश व दक्षिण ओडिशा के तटों से लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में सक्रिय।
    मानसून द्रोणिका: भटिंडा, वाराणसी, डाल्टनगंज, झारसुगुड़ा से होते हुए उपरोक्त निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र तक फैली हुई।
    चक्रवाती परिसंचरण: पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक सक्रिय।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here