More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशकोलार से बैरागढ़ तक: सीएम मोहन यादव ने निकाली 32 किलोमीटर तिरंगा...

    कोलार से बैरागढ़ तक: सीएम मोहन यादव ने निकाली 32 किलोमीटर तिरंगा यात्रा

    भोपाल। स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से एक दिन पहले गुरुवार को भोपाल के अलग-अलग हिस्सों में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। बोट क्लब में भव्य तरीके से तिरंगा यात्रा निकाली गई। छोटी-छोटी नौकाओं में तिरंगा लगाकर बड़े तालाब में निकाला गया। इस तिरंगा यात्रा में सीएम मोहन यादव शामिल हुए। गुरुवार को कोलार के मुखर्जी नगर से संत नगर तक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस तिरंगा यात्रा में सीएम मोहन यादव शामिल हुए। इस विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा किया गया। 35 किमी की यात्रा में तिरंगा लिए हुए 50 हजार वाहन शामिल हुए। इसके बाद मुख्यमंत्री शौर्य स्मारक में भारत माता को नमन करेंगे और यहां भी तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। सीएम मोहन यादव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सेना ने पराक्रम और पुरुषार्थ दिखाया है। पूरा देश एक अलग वातावरण में डूबा हुआ है. हर जगह सैलाब दिख रहा है. बलिदानियों और क्रांतिकारियों को हम याद कर रहे हैं।

    कोलार में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सीएम मोहन यादव

    बोट क्लब पर आयोजित तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें ऑपरेशन सिंदूर को याद करना चाहिए, इसलिए बोट क्लब आया हूं. कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि देश का विभाजन कांग्रेस की कमजोरी थी. लोकतंत्र के पावन पर्व पर कांग्रेस कमजोरी की बात कर रही है. सीएम मोहन यादव बोट क्लब में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग समेत कई नेता और मंत्री मौजूद रहे.बोट क्लब को तिरंगे और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया है.

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here