More
    Homeराज्यबिहारमुजफ्फरपुर में सेल्फी बनी जानलेवा, 5 मासूमों की डूबने से मौत

    मुजफ्फरपुर में सेल्फी बनी जानलेवा, 5 मासूमों की डूबने से मौत

    बिहार: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के खंगुराडीह में गोरघोआ पुल के पास पानी भरे गड्ढे में नहाने गए दो किशोर और तीन बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी. ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोर की मदद से सभी के शवों को पानी से बाहर निकाला. सभी मृतक खंगुराडीह पंचायत के रहने वाले थे. सेल्फी लेने के दौरान पांचों गहरे पानी मे चले गए. वहीं सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे.

    इसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पांचों बच्चों की पहचान खंगुराडीह के ही मो. शहजाद के बेटे मो. अनस (15 वर्ष ), मो. रेयाज के पुत्र मो. हिदायतुल्ला (उम्र 14 वर्ष ), कल्लू उर्फ मुस्तफा के 12 वर्षीय पुत्र मो. हमजा अली, मो. अफताब के पुत्र मो. रहमान (उम्र 12 वर्ष ) और नर्गिस प्रवीण के बेटे मो. अब्बू तालीम (उम्र 12 वर्ष) के रूप में हुई है.

    नहाते वक्त गड्ढे में फंसे
    वहीं इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही कटरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे घर से करीब दो किलो मीटर दूर पानी भरे गड्ढे में स्नान करने गये थे. बच्चे पानी में नहा रहे थे. तभी पांचों सेल्फी लेने के दौरान गहरे पानी में चले गए.

    घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा
    पहले दानियाल गड्ढे में नहाने गया उसके बाद एक एक करके चारों पानी में उतर गए. गहरे पानी मे चले जाने से डूबने की वजह से पांचों की मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर आस पास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची कटरा अंचल अधिकारी मधुमिता कुमारी ने पांचों बच्चों की मौत की पुष्टि कर दी है.

    उन्होंने बताया कि पांच बच्चों के डूबने की सूचना मिली थी. इसके बाद स्थानीय लोगों और गोताखोर की मदद से सभी के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here