More
    Homeराज्यमध्यप्रदेश"दो लड्डू कम क्या मिले, बच्चा पहुंचा सीएम के दरबार!"

    “दो लड्डू कम क्या मिले, बच्चा पहुंचा सीएम के दरबार!”

    भिंड: एमपी के भिंड जिले में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। नौधा ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता दिवस पर झंडावंदन हुआ था। इस दौरान वह मौजूद लोगों में लड्डू का वितरण किया गया। सभी को एक-एक लड्डू दी जा रही थी। वहीं, एक शख्स ने दो लड्डू की मांग की। लड्डू नहीं मिलने से वह नाराज हो गया और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी है।

    लड्डू नहीं मिलने पर सीएम से शिकायत

    जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त को नौधा पंचायत भवन में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों को परंपरा के अनुसार लड्डू वितरित किए गए। इसी दौरान कमलेश कुशवाहा नामक ग्रामीण ने दो लड्डू की मांग की। पंचायत कर्मचारी ने उन्हें एक लड्डू दिया, जिस पर कमलेश नाराज हो गए और सीधे सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत में उन्होंने लिखा कि स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर झंडावंदन के बाद भी ग्राम पंचायत की ओर से उन्हें अपेक्षित मिठाई नहीं दी गई। उनकी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए।

    लड्डू खरीदकर देगी पंचायत

    ग्राम पंचायत सूत्रों के अनुसार, इस शिकायत के बाद अब पंचायत द्वारा बाजार से लड्डू खरीदकर कमलेश कुशवाहा को देने की व्यवस्था की जा रही है। पंचायत सचिव रविन्द्र श्रीवास्तव का कहना है कि सभी ग्रामीणों को समान रूप से लड्डू वितरित किए गए थे, लेकिन शिकायतकर्ता ने अतिरिक्त लड्डू की मांग कर दी थी। अब बाजार से खरीदकर लड्डू दिए जाएंगे।

    सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना

    यह मामला अब गांव और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग कह रहे हैं कि छोटी-छोटी बातों पर भी अब सीधे सीएम हेल्पलाइन का सहारा लिया जा रहा है। कुल मिलाकर, स्वतंत्रता दिवस जैसे गंभीर और सम्मानित अवसर पर लड्डू की संख्या को लेकर शुरू हुआ यह विवाद अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बन गया है। पंचायत और ग्रामीणों के बीच इस छोटे से मामले को लेकर हो रही खींचतान से यह जरूर साबित होता है कि अब लोग अपनी हर समस्या के समाधान के लिए सीएम हेल्पलाइन को सीधा मंच मान रहे हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here