सवाई माधोपुर: मौसम विभाग के अलर्ट के अनुरूप सवाई माधोपुर जिले में बीती रात से लेकर आज सुबह तक मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। राहत की उम्मीद में शुरू हुई यह बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। जिले के नदी-नाले उफान पर हैं, दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं, और सैकड़ों घरों में पानी भर गया है। एनएच-552 पर उघाड़ की पुलिया टूटने से खंडार उपखंड का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और राहत कार्यों में जुटा हुआ है।
मूसलाधार बारिश ने बिगाड़े हालात
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बीती रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सुबह तक जारी रहा। जिले भर में हुई मूसलाधार बारिश ने हालात को विकट कर दिया। चंबल, बनास, गलवा, मोरल, और गंभीरा जैसी नदियां और रणथंभौर के नाले उफान पर हैं। जिला मुख्यालय के बीचों-बीच बहने वाला लटिया नाला भी उफान पर है, जिसके कारण राजबाग, मिर्जा मोहल्ला, खटीक मोहल्ला, राजनगर, और जटवाड़ा सहित कई कॉलोनियां जलमग्न हो गईं।
घरों और दुकानों में पानी, सामान खराब
लटिया नाले के उफान के कारण आसपास की कॉलोनियों में सैकड़ों घरों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया। घरों में रखा सामान, जैसे अनाज, बर्तन और कपड़े, खराब हो गए। मुख्य बाजार में पानी की तेज आवक से दुकानों में भी पानी घुस गया, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ। कई पशु भी नाले के तेज बहाव में बह गए। सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पूरी तरह जलमग्न हो गया, और कलेक्ट्रेट, थानों, और अन्य सरकारी भवनों में भी पानी भर गया।
उघाड़ की पुलिया टूटी, संपर्क कटा
टोंक-चिरगांव नेशनल हाईवे (NH-552) पर उघाड़ की पुलिया मूसलाधार बारिश के कारण एक बार फिर टूट गई। करीब 20 दिन पहले भी यह पुलिया टूटी थी, जिसे प्रशासन ने अस्थायी रूप से ठीक किया था। लेकिन इस बार फिर टूटने से खंडार उपखंड के सैकड़ों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया। साथ ही, राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच सड़क संपर्क भी ठप हो गया। कई गांवों का आपसी संपर्क भी नदी-नालों के उफान के कारण बाधित है।
बांध ओवरफ्लो, गांव जलमग्न
जिले के सभी बांध, विशेष रूप से सुरवाल बांध, मूसलाधार बारिश के कारण ओवरफ्लो हो गए हैं। सुरवाल के निचले इलाकों में बसे करीब एक दर्जन गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए। इन गांवों में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण दर्जनों मार्ग अवरुद्ध हो गए, जिससे ग्रामीण इलाकों में आवागमन ठप हो गया।
बारिश थमी, लेकिन खतरा बरकरार
राहत की बात यह है कि सुबह के बाद बारिश का दौर थम गया है, और पानी का स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने जिले में अगले कुछ घंटों में फिर से बारिश की चेतावनी जारी की है। अगर बारिश दोबारा शुरू होती है, तो हालात और बिगड़ सकते हैं। प्रशासन और स्थानीय लोग स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।