दरभंगा : दरभंगा जिले के केवटी थाना परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें थाने में पदस्थापित चौकीदार राहुल रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा है। बताया जाता है कि चौकीदार ने छेड़खानी के आरोपी एक शिक्षक से मामला रफा-दफा करने के एवज में 15 हजार रुपये की मांग की थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि चौकीदार शिक्षक से रुपये गिनते हुए नोट ले रहा है। वहीं, आरोपी शिक्षक चौकीदार से माफी मांगते हुए 10 हजार रुपये देने की बात करता है और पैर पकड़कर छोड़ देने की गुहार लगाता है। इसके बावजूद चौकीदार पांच हजार और देने की जिद पर अड़ा रहता है।
सूत्रों के अनुसार, पूरा सौदा थाना परिसर के अंदर ही हुआ। वीडियो के सामने आने के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि जब चौकीदार खुलेआम रुपये ले रहा था, तो वहां मौजूद पुलिस अधिकारी क्या कर रहे थे? इस वायरल वीडियो ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लोग सोशल मीडिया पर पुलिस की छवि पर सवाल उठाते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि वरीय अधिकारी इस पूरे मामले में क्या कदम उठाते हैं।