More

    पूर्णिया में मानवता शर्मसार, बच्चे को आइसक्रीम का लालच देकर दरिंदगी

    पूर्णिया: जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है, जहां एक आइसक्रीम बेचने वाले दरिंदे ने एक मासूम बच्चे को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी ने बच्चे को आइसक्रीम का लालच देकर एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ यौन शोषण की घटना को अंजाम दिया। बच्चा गंभीर हालत में पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती है, जबकि आरोपी घटना के बाद से ही फरार है। घटना सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की है।

    मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित बच्चा कुछ दिन पहले ही अपनी नानी के घर आया हुआ था। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे वह घर के पास दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान गांव का ही रहने वाला आइसक्रीम विक्रेता वहां आया। उसने बच्चे को आइसक्रीम खिलाने का बहाना बनाया और उसे बहला-फुसलाकर पास के ही एक सुनसान घर में ले गया, जहाँ उसने इस दरिंदगी को अंजाम दिया।

    जब काफी देर तक बच्चा वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। साथ खेल रहे बच्चों ने बताया कि आइसक्रीम वाले  उसे अपने साथ ले गए हैं। बच्चों के बताए पते पर जब परिजन पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्चा वहां गंभीर और लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। परिजनों ने बिना देर किए डायल 112 पर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

    मामले पर सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि उन्हें अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि डायल 112 की टीम ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। जैसे ही परिजन लिखित आवेदन देंगे, आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here