More

    छत्तीसगढ़ का जलवा ओसाका एक्सपो में, CM विष्णुदेव साय ने रखी मजबूत साझेदारी की बात

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों जापान यात्रा पर हैं. ओसाका एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ सप्ताह की धूम मची हुई है. सीएम विष्णुदेव साय ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी जापान यात्रा के बारे में चर्चा की है. ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ की सहभागिता पर कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहुत जल्द जापान आ रहे हैं.

    उन्होंने कहा कि भारत और जापान की मित्रता ऐतिहासिक और गहरी है. उनके इस दौरे से यह संबंध और भी मजबूत होंगे और हमारे देश को अनेक लाभ प्राप्त होंगे. पीएम मोदी की यात्रा भारत और जापान के बीच तकनीकी, औद्योगिक और सांस्कृतिक सहयोग को और प्रगाढ़ बनाएगी. इससे दोनों देशों की जनता को लाभ होगा और साझा समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा.

    ओसाका में छत्तीसगढ़ को समर्पित सप्ताह
    ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो 2025 के संदर्भ में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कल हमने छत्तीसगढ़ को समर्पित सप्ताह का शुभारंभ किया है. यह वर्ल्ड एक्सपो भारत की संस्कृति को विश्व के सामने प्रस्तुत करने का एक बड़ा प्रयास है. छत्तीसगढ़ का सप्ताह न केवल प्रदेश, बल्कि पूरे देश के लिए लाभकारी रहेगा.

    छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर का प्रसार
    सीएम साय ने कहा कि इस आयोजन से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर और औद्योगिक प्रगति को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी. इससे निवेश और सहयोग के अवसर भी बढ़ेंगे. मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि जापान यात्रा और ओसाका एक्सपो में छत्तीसगढ़ की सक्रिय भागीदारी प्रदेश और देश दोनों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगी.

    Explore more

    spot_img