More
    Homeदेशभारत-फिजी के बीच 7 समझौते, पर चर्चा में छाया ट्रंप का टैरिफ...

    भारत-फिजी के बीच 7 समझौते, पर चर्चा में छाया ट्रंप का टैरिफ विवाद

    अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बीच, फिजी के प्रधानमंत्री सितवेनी लिगामामादा राबुका ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया. पीएम राबुका ने कहा, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि हो सकता है कोई व्यक्ति ‘आपसे बहुत खुश नहीं है लेकिन आपका व्यक्तित्व इतना बड़ा है कि उन असहज स्थितियों को झेल सकते हैं.’

    पीएम राबुका ने यहां सप्रू हाउस में भारतीय वैश्विक परिषद (आईसीडब्ल्यूए) द्वारा आयोजित ‘शांति का महासागर’ विषय पर व्याख्यान देने के बाद श्रोताओं के साथ बातचीत में पीएम मोदी के साथ अपनी बातचीत का ब्यौरा साझा किया.

    रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना तैयार
    फिजी के प्रधानमंत्री रविवार को तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे, जिसका उद्देश्य समुद्री सुरक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य, डिजिटल प्रौद्योगिकी और क्षमता निर्माण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भारत के साथ फिजी के संबंधों को मजबूत करना है. भारत और फिजी ने सोमवार को रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक कार्ययोजना तैयार की और शांतिपूर्ण एवं समावेशी हिंद-प्रशांत के लिए संयुक्त रूप से काम करने पर सहमति व्यक्त की. पीएम मोदी और राबुका ने समग्र द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने के लिए वार्ता की.

    अमेरिकी राष्ट्रपति पर क्या बोले फिजी पीएम राबुका
    आईसीडब्ल्यूए व्याख्यान के बाद, एक श्रोता ने उनसे विभिन्न देशों के नेताओं के साथ उनकी द्विपक्षीय बातचीत और ‘शांति का महासागर’ के दृष्टिकोण के बारे में उनसे क्या कहा गया, इसके बारे में पूछा. राबुका ने कहा कि मेरी अमेरिका के राष्ट्रपति से कोई व्यक्तिगत बातचीत नहीं हुई है. मैंने रूस के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक का अनुरोध किया है. मेरी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई है.

    असहज स्थितियों को झेल सकते हैं पीएम मोदी
    उन्होंने कहा कि जब हमने बातचीत की, तो प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी भावनाओं और अवधारणा को दोहराया. राबुका ने बिना विस्तार से बताए कहा, ‘अब, जो कुछ हो रहा है, उसका असर अमेरिका के साथ आपके रिश्तों पर पड़ रहा है. टैरिफ की हालिया घोषणाएं…मैंने उनसे (प्रधानमंत्री मोदी से) कहा कि कुछ लोग आपसे बहुत खुश नहीं हैं, लेकिन आपका व्यक्तित्व इतना बड़ा है कि आप उन असहज स्थितियों को झेल सकते हैं.’

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here