More

    राजस्थान में तेजी से बढ़ेगा औद्योगिक निवेश, मुख्यमंत्री ने भूमि आवंटन को दी हरी झंडी

    जयपुर: प्रदेश के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास को गति देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी सौगात दी है। इसको लेकर सीएम ने भूमि आवंटन के दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत कोटा जिले में इंडस्ट्रीज के लिए भूमि आवंटित की जाएगी। साथ ही जैसलमेर सीमावर्ती जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सड़कों के निर्माण के लिए राजकीय भूमि के आवंटन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे प्रदेश के विकास को और तेजी से गति मिलेगी।

    कोटा में इंडस्ट्रीज के लिए लगेंगे विकास के पंख
    इस दौरान उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोटा जिले को बड़ी सौगात दी है। इसमें कोटा जिले में गैर प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए कनवास तहसील के ग्राम ढोटी में कुल 22.78 हैक्टेयर भूमि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह भूमि राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड (रीको) को आवंटित की गई है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश में औद्योगिक और आधारभूत संरचना का विकास होगा एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों में वृद्धि भी होगी।

    जैसलमेर में सड़कों के लिए भूमि के आवंटन को मंजूरी
    इस दौरान सीएम ने जैसलमेर में सड़कों के निर्माण के लिए भी बड़ी मंजूरी दी है। इसके तहत शर्मा ने जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क के निर्माण के लिए कुल 101.97 हैक्टयर राजकीय भूमि के आवंटन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। यह भूमि केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग की मांग के आधार पर संबंधित जिला कलक्टर के प्रस्ताव पर भारत-पाक सीमा के समानान्तर सड़क निर्माण के संरेखण से संबंधित हैं। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से देश की सामरिक सुरक्षा में भारत-पाक सीमा पर रणनीतिक लाभ मिलेगा तथा सीमावर्ती क्षेत्रों के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here