More
    Homeराज्यहरियाणा में हैरान कर देने वाला मामला: दुकानदार को काटते ही गिर...

    हरियाणा में हैरान कर देने वाला मामला: दुकानदार को काटते ही गिर पड़ा कुत्ता, मौके पर हुई मौत, गांव में फैली सनसनी

    पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले में ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल शहर के बाजार में एक दुकानदार पर कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने दुकानदार के पैर में दांत लगा दिए। दुकानदर को काटने के बाद अचानक कुत्ते की मौत हो गई। कुत्ते की मौत होगई से सभी लोग हैरानी में पड़ गए। सभी के मन में एक ही सवाल था कि कुत्ते की मौत कैसे हो गई। इस बीच दुकानदार अपना इलाज और जांच करवाने के लिए शहर के सिविल अस्पताल में पहुंचा।

    कैसे हुई कुत्ते की मौत
    दुकानदार ललित बजाज ने बताया कि वो होलसेल का काम करता है। उसकी महावीर बाजार में प्रेम मंदिर के पास किराना होलसेल की दुकान है। उन्होंने बताया कि जैसे ही मैं अपनी दुकान के बाहर से बाइक पर जा रहा था कि दो कुत्ते आपस में लड़ रहे थे। मैने उन्हें हटाने का प्रयास किया, क्योंकि ये कुत्ते दुकान पर आने वाले ग्राहकों को काटने का प्रयास करते है। इस दौरान एक कुत्ते ने मुझे काट लिया। मुझ काटने के कुछ समय के बाद ही उस कुत्ते की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कुत्ते की मौत कैसे हुई, इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है। मुझे भी आसपास के दुकानदारों ने जानकारी दी कि तुझे काटने के बाद कुत्ते की हालत खराब हो गई और उसी मौत हो गई है।

    दुकानदार इलाज करवाने पहुंचा अस्पताल
    दुकानदार ने बताया कि इस बात से मुझे टेंशन हो गई। मैं हैरान था कि मुझे काटने के बाद अचानक कुत्ता कैसे मर गया। इसिलए मैं अपना इलाज करवाने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने मुझे इंजेक्शन लगा दिया है। वहीं जन सेवा दल के पदाधिकारी चमन गुलाटी ने बताया कि आज प्रदेश के हर शहर में आवारा कुत्तों की संख्या बेहद अधिक हो गई है और सरकारी अस्पतालों में रोजाना कुत्तों द्वारा लोगों को काटने के ऐसे बहुत से केस आ रहे है। परंतु ये केस हमने भी पहली बार सुना है कि युवक को काटने पर कुत्ते की मौत हो गई। युवक को डॉक्टरों द्वारा हिमोग्लोबिन का इंजेक्शन लगा दिया गया है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here