More

    नए MP BJP अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा, मेरा जन्मदिन न मनाएं

    भोपाल।  नेताओं के जन्मदिनों पर आपने पूरे शहर में पोस्टर-बैनर तो लगे देखे ही होंगे। गली-मोहल्लों से लेकर बड़े-बड़े चौराहों तक, जिधर देखो जन्मदिन की बधाई देते हुए लोग दिखते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने एक नई मिसाल पेश की है। उन्होंने अपने जन्मदिन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं से विनम्र आग्रह किया है कि वे जन्मदिन पर होर्डिंग्स, बैनर या किसी भी प्रकार के प्रचार माध्यम से शुभकामनाएं न दें। उन्होंने कहा कि आपका स्नेह और संगठन के प्रति समर्पण ही मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है। आप सभी के आशीर्वाद और निरंतर समर्थन के लिए मैं हृदय से कृतज्ञ हूँ।

    सीएम मोहन यादव के है करीबी

    संघ की पृष्ठभूमि से जुड़े और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के करीबी माने जाने वाले खंडेलवाल को उनकी सहज और विनम्र छवि, साथ ही संगठन और सत्ता के बीच बेहतर समन्वय की क्षमता के कारण इस पद पर जिम्मेदारी दी गई है। आमतौर पर मध्य प्रदेश बीजेपी में लोकसभा या राज्यसभा सांसद को अध्यक्ष बनाया जाता रहा है, लेकिन इस बार पार्टी ने परंपरा तोड़ते हुए एक विधायक पर भरोसा जताया है। माना जा रहा है कि इस फैसले से सरकार और संगठन के बीच तालमेल और मजबूत होगा।

    भाजपा ने सौंपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान

    हेमंत खंडेलवाल का जन्म 3 सितंबर 1964 को उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुआ था। उनके पिता विजय खंडेलवाल लगातार चार बार बैतूल से सांसद रहे, पिता की मृत्यु के बाद राजनीति में आए खंडेलवाल पेशे से व्यवसायी हैं और 2007-08 में बैतूल लोकसभा सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा 2010 से 2013 तक भाजपा बैतूल जिलाध्यक्ष और 2014 से 2018 तक प्रदेश इकाई के कोषाध्यक्ष भी रहे। 2013 में वे विधानसभा सदस्य बने और 2023 में दूसरी बार विधायक चुने गए, हालही में भाजपा ने खंडेलवाल को मध्‍य प्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष की कमान सौंपी है। इसके अलावा वे वर्तमान में कुशाभाउ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here