क्लब के सदस्यों ने लिया सेवा का संकल्प

मिशनसच न्यूज, खैरथल। होटल ग्रीनलैंड में रविवार को लायंस क्लब एवं लियो क्लब खैरथल मंडी का पद ग्रहण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नवगठित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई और समाज सेवा के लिए आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया।
समारोह में लायन सर्वेश गुप्ता को अध्यक्ष, लायन शुभम गोयल को सचिव तथा लायन शिव खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार लियो क्लब में विनीता वलेचा को अध्यक्ष, गुन अरोड़ा गुप्ता को सचिव और पारस मलिक को कोषाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया।
मुख्य अतिथि प्रांतपाल एमजेएफ लायन सुधीर वाजपेयी ने कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सेवा कार्यों के माध्यम से ही समाज में सार्थक पहचान बनाई जा सकती है। उन्होंने क्लब के पदाधिकारियों से समाजहित में योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने और जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर एमजेएफ लायन आर.एस. मदान, पीएमजेएफ लायन सुनील अरोड़ा, एमजेएफ लायन ओमप्रकाश खंडेलवाल, पूर्व डी.पी. लियो विपुल वलेचा, आई.डी.पी. लियो अमन गुप्ता, लायन करमचंद वरियानी और लियो रोहन अग्रवाल मंचासीन रहे।
समारोह में बड़ी संख्या में लायंस एवं लियो सदस्यों की उपस्थिति रही, जिनमें लायन विनोद वलेचा, लायन प्रदीप मालिक, लायन परमजीत सिंह, लायन आजाद चौधरी, लायन सुरेश गुप्ता, लायन मनीष गर्ग, लायन सीए ललित गुप्ता, लायन गणेश गुप्ता, लायन उमंग गुप्ता, लियो मनीष गुप्ता, लियो शशांक गुप्ता, लियो पियूष डाटा, लियो अंकित देवानी, लियो अमन खंडेलवाल, लियो अमन डाटा सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन गरिमामय वातावरण में हुआ और उपस्थित अतिथियों ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए क्लब की गतिविधियों को और गति देने की बात कही।