कोडरमा। मरकच्चो प्रखंड के कोडरमा-गिरिडीह रोड स्थित बरियारडीह मोड़ के पास मंगलवार दोपहर एक मिक्सर प्लांट में भीषण आग लग गई। प्लांट में अलकतरा से भरे टैंकर को गर्म कर अनलोड किया जा रहा था, तभी अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते टैंकर पूरी तरह लपटों में घिर गया।
आग लगने से पूरे इलाके में काला धुआं फैल गया। सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन टैंकर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। नुकसान का अनुमान लाखों रुपये में लगाया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अलकतरा गर्म करने के दौरान लापरवाही आग लगने की वजह हो सकती है। हादसे के वक्त मौजूद कर्मचारी समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए, जिससे बड़ी त्रासदी टल गई।
बताया जाता है कि यह प्लांट बोकारो जिले के जैनामोड़ निवासी विनोद जैन के स्वामित्व में है। यहां अलकतरा और स्टोन चिप्स मिलाकर सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य के लिए सामग्री तैयार की जाती है।