More

    200 रुपये की उधारी में दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

    गिरिडीह (झारखंड)। गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में महज 200 रुपये की उधारी को लेकर एक युवक ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने प्रेस वार्ता में बताया कि 31 अगस्त को मुंड्राडीह गांव में पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसी दौरान जमालुद्दीन अंसारी का पुत्र अनाउल अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

    मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम गठित की गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुंड्राडीह गांव निवासी 40 वर्षीय मकसूद अंसारी को अशगंधों के जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने महज 200 रुपये के उधार को लेकर अपने दोस्त की हत्या की।

    एसडीपीओ ने बताया कि मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। हालांकि आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है।

    उधर, मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से सरकारी सहायता की मांग की है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here