More

    जयपुर से लापता हुआ 12 साल का मासूम, बहन-जीजा के साथ रहता था

    जयपुर: राजधानी जयपुर में बच्चों के लापता होने की घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनी हुई हैं। सांगानेर सदर और करणी विहार से लापता बच्चों की सकुशल वापसी के बाद अब मालपुरा गेट थाना क्षेत्र से एक 12 वर्षीय बालक लापता हो गया है।

    जानकारी के अनुसार, कुमावत कॉलोनी निवासी विनय कश्यप के साले मोहित (12) का सोमवार से पता नहीं चल रहा है। मोहित मूल रूप से मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है और दीपावली के बाद से बहन व जीजा के साथ जयपुर में रह रहा था।

    मोहित रोज की तरह 29 अगस्त की सुबह अपने जीजा के ठेले पर आया था। दोपहर करीब 12 बजे वह खाना खाने के लिए घर गया, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद परिजनों ने मालपुरा गेट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

    सीसीटीवी में दिखा मोहित
    पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। इसमें मोहित घर से कुछ दूरी पर खड़ा दिखाई दे रहा है, लेकिन इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला।

    पांच साल पहले माता-पिता की मौत
    परिजनों के अनुसार, मोहित के माता-पिता का पांच साल पहले निधन हो गया था। इसके बाद वह कभी मामा तो कभी चाचा के पास रहा। दीपावली के बाद से वह बहन और जीजा के साथ ही रह रहा था। परिजनों का कहना है कि मोहित अचानक कहां चला गया, इसका किसी को अंदाजा नहीं है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here