मुंबई : गणपति विसर्जन से पहले मुंबई में सुरक्षा पर हाई अलर्ट, 14 आतंकियों और 400 किलो RDX की धमकी गणेशोत्सव के अंतिम दिन अनंत चतुर्थी से पहले मुंबई में सुरक्षा को लेकर सनसनीखेज़ हालात बन गए हैं। मुंबई पुलिस को व्हाट्सऐप पर एक धमकी भरा संदेश मिला है, जिसमें दावा किया गया है कि 14 आतंकवादी शहर में घुस चुके हैं और उन्होंने 34 वाहनों में 400 किलोग्राम आरडीएक्स रख दिया है। यह संदेश गुरुवार को मुंबई यातायात पुलिस नियंत्रण कक्ष में प्राप्त हुआ, जिसके बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मुंबई पुलिस ने इस मैसेज को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS), बम डिटेक्शन एंड डिस्पोज़ल स्क्वॉड (BDDS) और साइबर सेल को जांच में लगा दिया है। संदेश भेजने वाले नंबर की भी जांच शुरू कर दी गई है ताकि उसकी लोकेशन और स्रोत का पता लगाया जा सके। इस धमकी के बाद पुलिस ने गणेश विसर्जन के मार्गों और महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। हर वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है, शहर की सीमाओं पर नाकाबंदी की गई है और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएँ नहीं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस ने कहा है कि सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जा रहे हैं ताकि गणेशोत्सव का समापन शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से हो सके। गणेश उत्सव के दसवें दिन अनंत चतुर्थी पर लाखों भक्त गणपति बप्पा की विदाई के लिए निकलते हैं। इस दौरान भारी भीड़ रहती है, जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही बढ़ाई गई थी। लेकिन इस धमकी ने पुलिस को और ज्यादा सतर्क कर दिया है। खुफिया एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि कहीं यह संदेश झूठी धमकी (hoax) तो नहीं है। हालांकि, सुरक्षा के लिहाज़ से किसी भी स्तर पर कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मुंबई पुलिस के मुताबिक़, शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए हर थाने को हाई अलर्ट पर रखा गया है और बीच-बचाव बल को भी तैयार रखा गया है।