More

    चीन से भिड़ने के लिए अमेरिका ने भारतवंशी ही चुना, अमित क्षत्रिय बने नासा प्रमुख?

    वॉशिंगटन।अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भारतीय मूल के वैज्ञानिक अमित क्षत्रिय को नया एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर बनाया है। यह नासा की सिविल सर्विस की सबसे बड़ी और अहम पोस्ट मानी जाती है। इस पद पर रहते हुए अमित सीधे एजेंसी के कामकाज की जिम्मेदारी संभालेंगे और नासा के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर को सलाह देंगे। अमित करीब दो दशक से नासा में काम कर रहे हैं। अभी तक वो ‘मून टू मार्स प्रोग्राम‘ के डिप्टी इनचार्ज थे। अब नई जिम्मेदारी में वे नासा के 10 सेंटर्स और मिशन डायरेक्टर्स की टीम को लीड करेंगे। साथ ही एजेंसी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर की भूमिका भी निभाएंगे। अमित का जन्म अमेरिका के विस्कॉन्सिन में भारतीय प्रवासी परिवार में हुआ। उनके पिता इंजीनियर और मां केमिस्ट थीं। 
    नासा के मिशन कंट्रोल फ्लाइट डायरेक्टर बनने का मौका अब तक सिर्फ 100 लोगों को मिला है और अमित उनमें से एक हैं। उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की 50वीं एक्सपेडिशन के दौरान लीड फ्लाइट डायरेक्टर के तौर पर बेहतरीन काम किया। इसके लिए उन्हें ‘आउटस्टैंडिंग लीडरशिप मेडल‘ से सम्मानित किया गया था।नासा का कहना है कि अमित की अगुवाई में मिशन को और मजबूती मिलेगी। इस मिशन के जरिए इंसान को दोबारा चांद पर भेजने और फिर मंगल पर पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। नासा के एडमिनिस्ट्रेटर सीन पी। डफी ने कहा, अमित के पास अनुभव, ईमानदारी और दूरदर्शिता है। उनके नेतृत्व में नासा नए कीर्तिमान बनाएगा।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here