More

    रैप-अप पार्टी में छाया कार्तिक-अनन्या का डांस, मस्ती से गूंजा ‘जुम्मा चुम्मा’

    मुंबई: अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। इसकी जानकारी खुद कार्तिक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी। अब रैप-अप पार्टी के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे समेत फिल्म की पूरी टीम मस्ती करती नजर आ रही है। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म की लीड कास्ट कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अमिताभ बच्चन के आइकॉनिक सॉन्ग ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ पर डांस कर रहे हैं।

    बार के ऊपर चढ़कर थिरके अनन्या-कार्तिक
    ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की रैप-अप पार्टी के वीडियोज सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। इन वीडियोज में कार्तिक आर्यन फिल्म की बाकी टीम के साथ मस्ती कर रहे हैं। इन्हीं में से एक वीडियो में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे बिग बी के सुपरहिट गीत ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक क्लिप में दोनों को बार के ऊपर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के गाने 'जुम्मा चुम्मा दे दे' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है।

    देसी गर्ल पर फिल्म की कास्ट ने दिखाए मूव्स
    रैप-अप पार्टी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में एक वीडियो और सामने आया है, जिसमें कार्तिक और अनन्या प्रियंका चोपड़ा के हिट डांस सॉन्ग ‘देसी गर्ल’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक बनती है। इस दौरान अभिनेत्री नीना गुप्ता और कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूजा भी मस्ती करते और नाचते नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो में कार्तिक आर्यन रेमो डिसूजा के साथ अपने गाने भूल भुलैया के टाइटल ट्रैक पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं।
     
    कार्तिक आर्यन ने शूटिंग पूरी होने की दी थी जानकारी
    कार्तिक आर्यन ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद इंस्टाग्राम पर रैप-अप की कुछ फोटोज साझा करके इस बात की जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में फिल्म की बाकी कास्ट और क्रू के लिए भी खास संदेश लिखा था। 
     
    समीर विद्वांस ने किया है निर्देशन
    समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ अगले साल वैलेनटाइन डे पर रिलीज होनी है। फिल्म में कार्तिक के साथ अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here