More

    इन्वेस्टर्स के लिए बड़ा सवाल, मार्केट का असली हीरो कौन—स्मॉल, मिड या लार्ज-कैप फंड?

    व्यापार: शेयर मार्केट में अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों का मिजाज भी डगमगता रहता है. कई निवेशक जल्दबाजी में पैसा डालते हैं और तुरंत टार्गेट हिट होते ही निकल लेते हैं. ऐसे में वह कई बार जानकारी के अभाव में बेहतर रिटर्न से चूक जाते हैं. अगर सिर्फ म्यूचुअल फंड में निवेश की बात करें तो इसमें स्मॉल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप फंड में निवेशक पैसा लगाते हैं. सभी के अपने नफे-नुकसान भी हैं. लेकिन आइए हम आपको इन तीनों कैटगरी की तुलना करके बताते हैं कि पिछले 10 सालों में किसने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है.

    वैल्यू रिचर्स के डेटा के मुताबिक, स्मॉल-कैप फंड की कैटेगरी में आने वाले म्यूचुअल फंड ने पिछले 10 वर्षों में औसतन 17.35 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, मिड-कैप फंड की बात करें तो उसने भी निवेशकों को निराश नहीं किया. इस कैटेगरी के फंडों ने पिछले 10 सालों में निवेशकों को 16.27 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है. साथ ही, लार्ज-कैप फंड की कैटेगरी में आने वाले म्यूचुअल फंड्स का औसत रिटर्न 12.79% रहा है. जो स्मॉल और मिड-कैप फंडों से कम है, लेकिन कंसिस्टेंसी के नजरिए से महत्वपूर्ण माना जा सकता है.

    स्मॉल कैप कैटेगरी के फंड का जलवा
    पिछले 10 सालों में स्मॉल कैप कैटेगरी के डायरेक्ट प्लान म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिया है. इस कैटेगरी में निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने करीब 22.67%, एक्सिस स्मॉल कैप फंड ने लगभग 20.43% क्वांट स्मॉल कैप फंड ने 20.34% और एसबीआई स्मॉल कैप फंड ने करीब 20.33% का रिटर्न दिया है. इससे साथ ही एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड ने निवेशकों को 20 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा कमवाया है.

    मिड कैप फंड का प्रदर्शन
    जहां स्मॉल कैप फंड ने 10 सालों में 20 फीसदी फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, मिड कैप फंड्स ने भी निवेशकों को 18 से 20 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. इस कैटेगरी के डायरेक्ट प्लान इन्वेस्को इंडिया मिड-कैप फंड ने करीब 20.33% का, कोटक मिड-कैप फंड ने करीब 19.82% का और एडलवाइस मिड-कैप फंड ने 19.60% का रिटर्न दिया है. इसके अलावा, मोतीलाल ओसवाल मिड-कैप फंड ने 19.29% और निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड-कैप फंड ने निवेशकों को 18.98% का रिटर्न का दिया है.

    लार्ज कैप कैटेगरी का फंड
    वहीं, 10 सालों में इन टॉप 5 म्यूचुअल फंडों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इस कैटेगरी के म्यूचुअल फंड ने अपने इन्वेस्टर्स को 14 से 16 फीसदी का ब्याज दिया है. क्वांट फोकस्ड फंड ने 16.03% का निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड ने 15.68%, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज कैप फंड ने 15.60% का, केनरा रोबेको लार्ज कैप फंड ने 15.52% का और इन्वेस्को इंडिया लार्ज कैप फंड ने करीब 14.90% का ब्याज दिया है.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here