More

    आर्थिक तंगी के चलते छात्र ने आत्महत्या की योजना बनाई, इंस्टाग्राम अलर्ट ने पुलिस को दी चेतावनी और बचाया जीवन

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की तत्‍परता और मेटा कंपनी के अलर्ट से एक बार फिर युवक की जान बचाई जा सकी है। 23 वर्षीय युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर आत्महत्या करने की बात कही थी। आत्महत्या से जुड़ा पोस्ट डालने के बाद युवक रेलवे ट्रैक की ओर निकल गया था। इसका अलर्ट मेटा कंपनी ने डीजीपी मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर को भेजा था। जिसपर कार्रवाई करते हुए इटावा पुलिस ने 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुंची और युवक को आत्महत्या करने से बचा लिया है। युवक किराए का मकान लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण मकान किराया ना जमा कर पाने के कारण दुखी था। इसीलिए उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की थी।

    इंस्टाग्राम पर डाली आत्महत्या की पोस्ट
    दरअसल 4 सितंबर की देर रात युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा कि आज मैं नहीं रहूंगा। मेरी मम्मी को संभाल लेना। उनको ज्यादा दुख होगा। युवक ने आगे लिखा कि बाबा आज वो यह सोच रही होगी कि मैं मजाक कर रहा हूं, मैं रेल की पटरी पर मरने के लिए बैठा हूं। मेरे मरने के बाद उसे हैप्पी रखना, आई एम वैरी सीरियस। युवक के इस पोस्ट को देखकर मेटा कंपनी ने 11:33 बजे रात को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर को ई-मेल के जरिए अलर्ट भेजा था।

    10 मिनट में पुलिस की त्वरित कार्रवाई
    अलर्ट मिलते ही डीजीपी राजीव कृष्णा ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए थे। सोशल मीडिया सेंटर ने युवक का मोबाइल नंबर और लोकेशन ट्रेस कर इटावा पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। डीजीपी मुख्यालय से निर्देश मिलते ही इटावा की सिविल लाइन पुलिस तत्काल अलर्ट हुई और महज 10 मिनट के भीतर युवक के घर पहुंच गई। घर से युवक के निकल जाने की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी सीधे रेलवे ट्रैक की ओर दौड़े। वहां उन्होंने युवक को ट्रैक की तरफ जाते देखा और तुरंत रोक लिया। समझाने-बुझाने के बाद युवक को सुरक्षित घर लाया गया और उसकी काउंसलिंग की गई।

    आर्थिक तंगी से था परेशान
    पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह आगरा का रहने वाला है और इटावा में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। आर्थिक तंगी और मकान का किराया न चुका पाने के कारण उसने आत्महत्या का कदम उठाने की कोशिश की थी। पुलिस ने उसे काउंसलिंग कर समझाया और भविष्य में ऐसा कदम न उठाने का आश्वासन लिया। वहीं परिजनों ने यूपी पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता के लिए आभार जताया है।

    यूपी पुलिस-मेटा की साझेदारी से बची 1335 जानें
    यूपी पुलिस और मेटा कंपनी के बीच 2022 से आत्महत्या रोकथाम के लिए अलर्ट सिस्टम काम कर रहा है। फेसबुक या इंस्टाग्राम पर आत्महत्या संबंधी कोई भी पोस्ट आने पर मेटा तत्काल यूपी पुलिस को अलर्ट भेजता है। 1 जनवरी 2023 से 31 अगस्त 2025 तक ऐसे अलर्ट्स पर कार्रवाई करते हुए कुल 1335 लोगों की जान यूपी पुलिस ने बचाई है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here