More
    Homeराज्ययूपीबीच सड़क छात्रा के शोर पर जुटी भीड़, मनचले को 360 डिग्री...

    बीच सड़क छात्रा के शोर पर जुटी भीड़, मनचले को 360 डिग्री से मिला थप्पड़-मुक्कों का इलाज

    हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक मनचले का पब्लिक ने कायदे से इलाज कर दिया। मधुबन कॉलोनी के पास रविवार शाम एक छात्रा ने अपनी बहादुरी से ना केवल मनचले को सबक सिखाया बल्कि समाज को भी यह संदेश दिया कि बेटियां चुप रहने के बजाय अब आवाज बुलंद कर रही हैं। छात्रा ने कोचिंग से घर लौटते समय छेड़छाड़ करने वाले युवक को पकड़कर राहगीरों से मदद मांगी। इसके बाद भीड़ ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

    राह चलते लोगों से मांगी मदद तो मिला मनचले को सबक
    जानकारी के अनुसार छात्रा मेरठ रोड स्थित कोचिंग से घर लौट रही थी। इसी दौरान एक युवक कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था। रविवार को उसने मौका पाकर छात्रा से अभद्र हरकत की और अश्लील टिप्पणी की। छात्रा ने साहस दिखाते हुए तुरंत शोर मचाया और आसपास मौजूद लोगों को पूरी बात बताई। छात्रा की शिकायत सुनते ही लोग एकजुट हो गए और आरोपी युवक को घेर लिया। मौके पर मौजूद युवाओं ने मनचले की जमकर पिटाई की। चारों तरफ से मनचले के ऊपर थप्पड़ की बरसात होने लगी। इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया।

    पुलिस की कार्रवाई
    सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक को हिरासत में ले लिया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here