More
    Homeराज्ययूपीलाल किला चोरी केस में बड़ा खुलासा: 1 करोड़ का कलश हापुड़...

    लाल किला चोरी केस में बड़ा खुलासा: 1 करोड़ का कलश हापुड़ से बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

    हापुड़: दिल्ली के लाल किले से पिछले दिनों 1 करोड़ रुपये के सोने का कलश चोरी होने से हड़कंप मच गया था। यह कलश जैन समुदाय के धार्मिक अनुष्ठान के दौरान चोरी हुआ था। इसमें 760 ग्राम सोना और 150 ग्राम हीरा, पन्ना और माणिक जड़े हैं। दिल्‍ली क्राइम ब्रांच की कई टीमें दिन-रात कलश चोरों की तलाश कर रही थीं। अब जाकर ये यूपी के हापुड़ से बरामद हो गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों और दो और कलशों की बरामदगी के लिए दबिश मार रही है। दिल्‍ली पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर चोरों को हापुड़ से पकड़ने में सफलता पाई है। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उन लोगों ने कुल तीन कलश चुराए थे। इनमें से पुलिस अभी एक ही बरामद कर पाई है। बाकी दो की तलाश चल रही है।

    3 सितंबर को हुई थी चोरी की घटना
    बीते दिनों दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर के 15 अगस्त पार्क में जैन समाज का धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था। इसी दौरान सोने का एक कीमती कलश चोरी हो गया, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये थी। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि धोती पहना एक शख्स बड़ी चतुराई से पूजा स्थल तक पहुंचा और मौके का फायदा उठाकर कलश को अपने झोले में डालकर वहां से फरार हो गया।

    जैन समाज के पूजन का अहम हिस्‍सा था कलश
    यह कलश केवल सोने और रत्नों से जड़ा आभूषण नहीं था, बल्कि जैन समाज के धार्मिक आयोजनों में प्रतिदिन होने वाले पूजन का अहम हिस्सा था। इसमें लगभग 760 ग्राम सोना और करीब 150 ग्राम बहुमूल्य रत्न जैसे हीरा, पन्ना और माणिक्य जड़े हुए थे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here