More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशरेलवे स्टेशन की हाईटेक सुरक्षा के लिये लगाये जा रहे 150 हाई...

    रेलवे स्टेशन की हाईटेक सुरक्षा के लिये लगाये जा रहे 150 हाई टेक्नोलॉजी के सीसीटीवी कैमरे

    संदिग्धो, आपराधियो की पहचान कर सुरक्षा अधिकारियों को भेजेंगे अलर्ट 

    भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को पहले से अधिक चाक चौबंद करने के लिए बेहद हाई टेक्नोलॉजी वाले 150 सीसीटीवी कैमरों को लगाने का काम शुरू हो गया है। इनमें से प्लेटफार्म नंबर 1 और 6 पर लगाये जा रहे पॉच फिक्स्ड कैमरे संदिग्ध लोगों और आपराधिक रिकॉर्ड वालों की पहचान करेंगे और रेल सुरक्षा अधिकारियों को अलर्ट भेजेंगे। इसके साथ ही यात्रियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन भी लगाए जा रहे हैं। इससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत लोकेशन पर मदद पहुंचाई जा सकेगी। नए कैमरे आरडीएसओ की गाइडलाइन, नीति आयोग के दिशा-निर्देशों और मानकों का पालन करते हुए स्टेशन पर लगाए जा रहे हैं। रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ द्वारा इनके लिये ऐसे स्पॉट चिह्नित कर कैमरों का इंस्टालेशन किया जा रहा है, जहॉ से स्टेशन पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा सके। इन कैमरो में 13 ऐसे कैमरे भी होंगे जिन्हें एनालिटिकल सर्वर से जोड़ा गया है। ये स्टेशन पर भीड़ का विश्लेषण और संदिग्ध गतिविधियों की पहचान करेंगे। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग किया जाएगा।  सभी 150 कैमरों की रिकॉर्डिंग को कम से कम 30 दिनों तक सर्वर में स्टोर किया जा सकता है। जिससे किसी भी मामले की शिकायत किन्ही कारणो से यदि फरियादी देर से भी करता है तब भी स्टोर रखे गये फुटेज को चैक कर तेजी से जांच और कार्रवाई की जा सकेगी। अफसरो का कहना है की भोपाल स्टेशन पर अक्टूबर तक सभी कैमरों का इंस्टालेशन कर लिया जाएगा। इसके बाद भोपाल स्टेशन सुरक्षा के मामले में बेंगलुरु, पुणे जैसे प्रमुख स्टेशनों में शामिल हो जाएगा।
     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here