More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशडब्बा ट्रेडिंग केस में बड़ा एक्शन: कांग्रेस नेता विशाल अग्निहोत्री व 6...

    डब्बा ट्रेडिंग केस में बड़ा एक्शन: कांग्रेस नेता विशाल अग्निहोत्री व 6 साथियों की 34.26 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की अटैच

    इंदौरः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता विशाल अग्निहोत्री उर्फ गोलू और उनके सहयोगियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 34.26 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर ली है। इस संपत्ति में आलीशान फ्लैट, प्लॉट, कृषि भूमि, नकदी और कीमती विदेशी घड़ियां शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन संपत्तियों की वास्तविक कीमत दस्तावेजों में दर्ज मूल्य से लगभग चार गुना अधिक है। यह जानकारी प्रवर्तन निदेशालय ने अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट के माध्यम से साझा की है। ईडी के मुताबिक, जिन लोगों की संपत्तियां अटैच की गई हैं उनमें गोलू अग्निहोत्री के अलावा उनके कारोबारी साझेदार तरुण श्रीवास्तव, हितेश अग्रवाल, धर्मेश रजनीकांत त्रिवेदी, श्रीनिवासन रामसमय, करण सोलंकी और धवल जैन शामिल हैं। इन सभी के परिजनों के नाम पर दर्ज संपत्तियां भी इस कार्रवाई के दायरे में आई हैं। अब तक इस पूरे मामले में करीब 58.39 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त या अटैच की जा चुकी है।

    अवैध डब्बा ट्रेडिंग और ऑनलाइन सट्टेबाजी का नेटवर्क
    ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह वी मनी/वीएम ट्रेडिंग (मेसर्स स्टैंडर्ड ट्रेड्स लिमिटेड), 11 स्टार्स, लोटसबुक 247, 8 स्टॉक हाइट्स, गोल्ड माइन, वर्टेक्स, गेमबेटलीग, आईबुल कैपिटल लिमिटेड, प्लेबुक, टारगेट एफ एक्स और वर्ल्ड 777 जैसी कई कंपनियों और ऑनलाइन प्लेटफार्मों के जरिए अवैध डब्बा ट्रेडिंग और ऑनलाइन सट्टेबाजी का संचालन कर रहा था।  निवेशकों से जुटाई गई रकम को म्यूल बैंक खातों, हवाला नेटवर्क और क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजेक्शन के जरिए इधर-उधर किया जाता था। जांच में यह भी सामने आया कि इस नेटवर्क के धागे दुबई तक फैले हुए हैं।

    दिसंबर 2024 से जारी है जांच
    ईडी ने दिसंबर 2024 में गोलू अग्निहोत्री और उनके साथियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस दौरान अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े कई दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिले थे। इसके बाद ईडी ने सभी आरोपियों को बयान दर्ज कराने के लिए समन भी जारी किया।

    प्रॉपर्टी खरीद में मनी लॉन्ड्रिग का पैसा
    इसके बाद जून और जुलाई 2025 में इंदौर, भोपाल, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद में तलाशी अभियान चलाया गया। इसमें भारी मात्रा में नकदी, सोना-चांदी, डिजिटल डिवाइस और क्रिप्टोकरेंसी बरामद हुई थी। ईडी की मानें तो पीएमएलए की धारा 50 के तहत दर्ज बयानों से यह साफ हुआ कि इन संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए कमाया गया पैसा लगाया गया था।

    छह महीने से ईडी की रडार पर गोलू
    सूत्रों के मुताबिक, ईडी पिछले छह महीनों से विशाल अग्निहोत्री की गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए थी। एजेंसी ने उनका पांच साल का पूरा वित्तीय रिकॉर्ड खंगाला है, जिसमें देश और विदेश में निवेश की जानकारी जुटाई गई। मुंबई, पुणे और दुबई में उनके नेटवर्क की भी जांच की गई है।

    कमलनाथ के खास समर्थक माने जाते है गोलू
    विशाल (गोलू) अग्निहोत्री पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के करीबी समर्थकों में गिना जाता है। वर्तमान में वे इंदौर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। गोलू ने 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में इंदौर-4 सीट से कांग्रेस के टिकट के लिए दावेदारी पेश की थी। लेकिन दोनों बार उन्हें टिकट नहीं मिला। इसके बाद पार्टी ने उन्हें कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here