More
    Homeमनोरंजनमांचू मनोज का खुलासा– ‘मिराय’ में विलेन बनना आसान नहीं था

    मांचू मनोज का खुलासा– ‘मिराय’ में विलेन बनना आसान नहीं था

    मुंबई: इतिहास, एक्शन और एडवेंचर से भरपूर फिल्म ‘मिराय’ कल यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। तेजा सज्जा अभिनीत इस फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में मांचू मनोज बतौर विलेन की भूमिका में दिखेंगे। अभिनेता ने एक्स पर अपने फैंस से बात की और  खुलासा किया कि वो खलनायक का रोल नहीं करना चाहते थे। आइए जानते हैं आखिर अभिनेता ने क्यों कही ऐसी बात। 

    आखिर क्यों नहीं बनना चाहते थे विलेन?
    मांचू मनोज ने एक्स अकाउंट पर अपने फैंस से बात की। साथ ही उन्होंने ‘मिराय’ में अपने विलेन की भूमिका पर विचार प्रकट किए । एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘एक खलनायक की भूमिका निभाना वास्तव में मेरे दिमाग में कभी नहीं था, लेकिन जिस तरह से निर्देशक कार्तिक गरु ने इस भूमिका को सुनाया, उसने मेरा दृष्टिकोण पूरी तरह से बदल दिया।’ साथ ही उन्होंने कहा कि यह काफी शानदार होने वाला है। आपको बताते चलें कि मांचू मनोज अन्य ट्वीट्स में दर्शकों को फिल्म में शानदार मनोरंजन मिलने का वादा करते नजर आ रहे हैं। 

    मांचू मनोज ने निभाई ब्लैक स्वोर्ड नाम की भूमिका
    अभिनेता मांचू मनोज मिराय फिल्म से धूम मचाने के लिए तैयार हैं। उन्हें हाल ही में 'भैरवम' फिल्म में देखा गया था। अब एक्टर 'मिराय' के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इसमें अभिनेता ब्लैक स्वोर्ड नाम के रूप में निगेटव किरदार में नजर आएंगे। 

    मिराय फिल्म के बारे में
    कार्तिक गट्टामनेनी द्वारा निर्देशित ‘मिराय’ को नॉर्थ में करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन प्रजेंट कर रहा है। फिल्म में तेजा सज्जा, रितिका नायक और मांचू मनोज के अलावा जगपति बाबू, श्रिया सरन, जयराम और अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। ‘हनुमान’ के बाद ‘मिराय’ तेजा सज्जा की अगली फिल्म है। यह फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here