More
    Homeराज्यबिहारबीसीसीएल की उपेक्षा बनी मौत का कारण, धनबाद में बारिश से मकान...

    बीसीसीएल की उपेक्षा बनी मौत का कारण, धनबाद में बारिश से मकान ढहा, 6 मासूम दबे, 3 की गई जान

    धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। बारिश के दौरान बीसीसीएल का खाली पड़ा जर्जर आवास ढह जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य बच्चे घायल हो गए हैं। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एन्ड अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। यह हादसा झरिया के लोदना ओपी क्षेत्र के 4 नंबर में हुआ है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लोदना 8 नंबर स्थित बीसीसीएल के खाली पड़े आवास के पास सभी बच्चे खेल रहे थे। तभी अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए सभी बच्चे बीसीसीएल के खाली पड़े जर्जर आवास के भीतर छिप गए।
      
    इसी दौरान आवास का छत ढह गया, जिसमें सभी बच्चे दब गए। घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों और जेसीबी मशीन से बचाव कार्य शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने सभी बच्चों को बाहर निकाल एसएनएमएमसीएच भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। सभी बच्चों की उम्र 8 से 10 साल के बीच बताई जा रही है। वहीं मृत बच्चों में दो लड़का और एक लड़की है। घटना के बाद से मौके पर चीख पुकार मच गया है। लोग इस घटना के लिए बीसीसीएल के प्रबंधक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लोगों का कहना है कि बीसीसीएल पहले ही इन जर्जर आवासों को ढहा दी होती तो आज यह घटना नही हुई होती। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और झरिया विधायक रागिनी सिंह भी मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। और ऐसी घटना दोबारा न घटे इसके लिए ठोस कार्रवाई की जाएगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here