More
    Homeराजनीतिकेंद्रीय मंत्री शिवराज ने मोदी स्टोरी पेज किया साझा, बताया एक शानदार...

    केंद्रीय मंत्री शिवराज ने मोदी स्टोरी पेज किया साझा, बताया एक शानदार किस्सा

    नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं। इससे पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर मोदी स्टोरी पेज के एक वीडियो को साझा किया है। शिवराज ने वीडियो के जरिए पीएम मोदी के किस्से के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री थे, तब वे अक्सर मध्य प्रदेश आया करते थे। उन्होंने पूरे प्रदेश का व्यापक दौरा किया और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उनकी सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि सालों बाद भी वे उन कार्यकर्ताओं को याद रखते हैं, उनके बारे में पूछते हैं और उनके योगदान को सम्मान देते हैं। 
    शिवराज ने कहा कि मुझे उनका एक प्रसंग हमेशा याद रहता है। एक बार नरेंद्र मोदी ने मुझसे लक्ष्मी नारायण गुप्ता के बारे में पूछा, जो कभी मंत्री रहे थे। बाद में जब मोदी भोपाल में एक कार्यक्रम में आए तो मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे लक्ष्मी नारायण गुप्ता से मिलेंगे तो उन्होंने तुरंत सहमति दे दी। शिवराज ने कहा कि हमने लक्ष्मी नारायण को मोदी से मिलने के लिए आमंत्रित किया। हमें लगा था कि पीएम मोदी उनसे बस हालचाल पूछेंगे और आगे बढ़ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, उन्होंने सबको भावुक कर दिया। 
    शिवराज सिंह ने बताया कि जैसे ही पीएम मोदी वहां पहुंचे, उन्होंने सबसे पहले झुककर लक्ष्मी नारायण के चरण छुए। वह दृश्य अत्यंत भावुक कर देने वाला था। भारत के पीएम एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और फिर भी उन्होंने पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता के प्रति इतना सम्मान जताया। इससे साफ है कि पीएम मोदी पार्टी के विस्तार में योगदान देने वालों को कितनी श्रद्धा और मान देते हैं। उन्होंने कहा कि जब मोदी उनसे मिले तो लक्ष्मी नारायण भी भावुक हो गए। पीएम मोदी ने धैर्यपूर्वक उनकी बातें सुनीं। चूंकि लक्ष्मी नारायण को ठीक से सुनाई नहीं देता था, इसलिए नरेंद्र मोदी ने ऊंची आवाज में उनसे बातचीत की ताकि वे सब समझ सकें। उनसे आत्मीय वार्तालाप करने के बाद ही पीएम मोदी मंच की ओर बढ़े। 
    केंद्रीय मंत्री शिवराज ने आगे कहा कि उस मुलाकात के कुछ दिन बाद ही लक्ष्मी नारायण का निधन हो गया। ऐसा लगा मानो वे केवल पीएम मोदी से एक बार मिलने के इंतजार में थे। इस घटना ने मेरे मन में एक गहरी छाप छोड़ी जो आज भी अपने दिल दिमाग में बसी है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here